Notepad Help Menu in Hindi | नोटपैड का हेल्प मेनू की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में | नोटपैड का हेल्प मेनू क्या है | Notepad Help Menu
नोटपैड की मेनू बार में कई विकल्प होते है. जो टेक्स्ट (लिखे गए शब्द) में बदलाव करने के लिए प्रयोग किये जाते है. जिन्हे मेनुस कहते है. प्रत्येक मेनू का अलग अलग कार्य होता है. नोटपैड का अंतिम मेनू होता है Help Menu. जिसमे अलग अलग विकल्प होते है जैसे :-. View Help , About Notepad.
तो आइये जानते है Notepad Help Menu के विकल्पों के उपयोग और कार्यो के बारे में विस्तार से जाने ?
हेल्प मेनू पर जाने के लिए आप माउस पॉइंटर से हेल्प मेनू पर क्लिक करने के अलावा कीबोर्ड से Alt (Alter) Key के साथ H Press कर सकते है. Notepad के Help Menu में कई विकल्प होता है. जिनका विवरण नीचे दिया गया है.
Notepad के Help Menu के उपयोग और कार्य हिंदी में
1. View Help (F1)
नोटपैड के व्यू हेल्प कमांड के द्वारा आप नोटपैड के विभिन्न मेनू और विकल्पों का उपयोग करना सीख सकते है. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज द्वारा इस Option को उपयोगकर्ता के लिए Help and Support के लिए बनाया गया है. जिसमे आपको नोटपैड का प्रत्येक कमांड के उपयोग करने के तरीके दिए गए है. यदि आप किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त करना चाहते है. तो आपको माउस से क्लिक करने पर Help Dialog Box Open हो जाता है. आपको जिस Option का विवरण देखना हो उसका नाम लिख कर Enter Key Press कर दे. उस कमांड की सम्पूर्ण जानकारी आपके सामने होगी।
2. About Notepad
About Notepad Option में नोटपैड से सम्बन्धित जानकारी लिखी होती है. इस पर माउस से क्लिक करने पर About Notepad Dialog Box खुल जाता है. इसमे लिखा होता है. नोटपैड को माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन ने बनाया साथ ही आप कौनसे संस्करण का उपयोग कर रहे हो. यह कब बना , कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोग में ले रहे है. Copyright आदि के बारे में सूचना होती है.
Note :- आप हमारे Youtube Channel से RSCIT , Basic , CCC और Tally Course भी सीख सकते है