RSCIT in Hindi , आरएससीआईटी क्या है , RSCIT Course , आरएससीआईटी कोर्स का पाठ्यक्रम , आरएससीआईटी कैसे करे , RSCIT Fees Details
वर्तमान समय में किसी भी प्रकार के व्यवसाय, नौकरी, अध्यापन में हमें कम्प्यूटर की सामान्य जानकारी होना अतिआवश्यक है. सरकारी नौकरी के लिए अलग-अलग कम्प्यूटर कोर्स करना अनिवार्य होता जा रहा है. किन्तु राजस्थान में किसी भी सरकारी नौकरी के लिए राजस्थान सरकार द्वारा आरएससीआईटी कोर्स के प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है.
RSCIT in Hindi
RSCIT Course में Admission लेने के पश्चात ज्ञान केंद्र से पाठ्यसामग्री आपको बिलकुल फ्री दी जाती है. इस किताब में 16 Lesson दिए जाते है. जो निम्न प्रकार से है.
- कम्प्यूटर से परिचय
- कम्प्यूटर सिस्टम
- अपने कम्प्यूटर को जाने
- इंटरनेट का परिचय
- डिजिटल भुगतान और प्लेटफॉर्म
- इंटरनेट के अनुप्रयोग
- राजस्थान के नागरिकों के लिए डिजिटल सेवाएं
- राजस्थान में नागरिक सेवाओ तक पहुँच
- नागरिक केंद्रीय सेवाओं की जानकारी
- मोबाइल डिवाइस / स्मार्टफोन उपयोग करना
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
- Microsoft एक्सेल
- माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट
- साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता
- आपके कम्प्यूटर का प्रबंधन
- कम्प्यूटर ले अन्य अनुप्रयोग
आरएससीआईटी क्या है
यह कम्प्यूटर कोर्स कोई भी 5 वी कक्षा से उच्च कक्षा का विद्यार्थी कर सकता है. RSCIT का पूरा राजस्थान स्टेट कम्प्यूटर सर्टिफिकेट इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी है. राजस्थान सरकार द्वारा कम्प्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आरएससीआईटी कम्प्यूटर कोर्स की शुरुआत 25 अप्रैल 2008 में की गयी. जिसके लिए RSCIT Course को राजस्थान सरकार के अधीनस्थ RKCL (RKCL का पूरा नाम राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड है) नामक संस्था द्वारा करवाया जा रहा है. जिसके प्रमाण पत्र VMOU (वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी) द्वारा दिए जाते है.
RSCIT Course
RSCIT Course में कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी दी जाती है. आरएससीआईटी कोर्स नियमित माध्यम से होता है. इस कोर्स को पूर्ण करने के लिए आपको दो परीक्षाएं उतीर्ण करनी होगी। जिसमे एक परीक्षा आपके कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान (RKCL से मान्यता प्राप्त) पर देनी होती है. यह व्यावहारिक परीक्षा 30 अंको की होती है. जिसमे 15 अध्याय होते है. प्रत्येक अध्याय 2 अंको का होता है. और दूसरी परीक्षा तहसील स्तर पर स्थित किसी विद्यालय में लिखित परीक्षा के माध्यम से होती है. जिसमे 35 प्रश्न आते है. प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का होता है. सभी प्रश्न वैकल्पिक होते है. आपको सही उतर पर निशान (गोला) करना होता है.
आरएससीआईटी परीक्षा को पास करने के लिए दोनों परीक्षा 100 Marks की होती है. जिसमे 40 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. आपको लिखित परीक्षा में 28 अंक और व्यावहरिक परीक्षा में 12 अंक प्राप्त करना होगा.
आरएससीआईटी कोर्स का पाठ्यक्रम
- कम्प्यूटर का परिचय
- कम्प्यूटर सिस्टम के लाभ
- हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर
- कम्प्यूटर के उपयोग
- इनपुट और आउटपुट डिवाइस
- कम्प्यूटर मैमोरी
- कम्प्यूटर सिस्टम के कॉन्फ़िगरेशन की जाँच
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- इंटरनेट क्या है कैसे चलाते है इंटरनेट कनेक्शन , इंटरनेट के अनुप्रयोग
- ऑनलाइन बैंकिंग , मोबाइल पेमेन्ट
- नोटपैड
- वर्डपैड
- हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
- एम.एस एक्सेल
- माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट
- एम.एस एक्सेस
- माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक
- सीडी / डीवीडी बर्निंग
- नयी विन्डो कैसे Install करे
आरएससीआईटी कैसे करे
- RSCIT Course की पूर्व में Fees 2850/- थी. किन्तु वर्तमान में 3350/- कर दी गयी है
- RSCIT Course में Admission लेने के बाद आप एक Learner कहलाते हो. और साथ ही आपको एक ID दी जाती है. जिसे Learner Code कहा जाता है.
- यह RSCIT कम्प्यूटर कोर्स राजस्थान सरकार द्वारा अनुमोदित है.
- हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यम से करवाया जा रहा है.
- ऑडियो और वीडियो माध्यम से भी प्रशिक्षण लिया जा सकता है.
- अनूठी , सरल व रोचक प्रशिक्षण प्रक्रिया.
- कार्यालय के लिए आवश्यक कम्प्यूटर का व्यवहारिक जानकारी.
- नियमित माध्यम से अध्ययन प्रक्रिया.
- RSCIT Course की परीक्षा दो भागो में होती है. एक Online माध्यम से होती है. और दूसरा VMOU द्वारा Offline माध्यम से होता है.
- इस Course की समयावधि 132 घंटे है. प्रतिदिन 2 घण्टे कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान (IT-GK) पर कम्प्यूटर शिक्षा प्राप्त कर सकते है.
- राजस्थान के कर्मचारियों को विशेष प्रोहत्सान के लिए 100%. Fees का पुनर्भरण (प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण होने पर) के साथ 675/- की प्रोहत्सान राशि दी जाती है.
- राज्य की महिलाओ और बालिकाओ के लिए डिजिटल सहेली , ई-सखी , RSCIT (महिला विभाग द्वारा निश्चित छात्राओं छात्रों के लिए) आदि कोर्स निःशुल्क माध्यम से शिक्षित कर महिला सशक्तिकरण बढ़ावा दिया जा रहा है.
RSCIT Fees Details
Important Links
RSCIT Old Model Papers Click Here
RSCIT New Exam Paper Click Here
Admit Card Of RSCIT Click Here
RSCIT Answer Key Click Here
RSCIT 23 July 2023 Exam Result Click Here
16 July 2023 RSCIT Exam Result Click Here
Note :- आप हमारे Youtube Channel से RSCIT , Basic , CCC और Tally Course भी सीख सकते है.