Printer in Hindi , प्रिन्टर क्या है , कम्प्यूटर प्रिंटर के प्रकार , Types of Printer , Computer Printer in Hindi , Dot Matrix Printer in Hindi , Daisy Wheel Printer in Hindi , Drum Printer in Hindi , Chain Printer in Hindi , Band Printer in Hindi , Laser Printer in Hindi , Inkjet Printer in Hindi , Thermal Transfer Printer in Hindi , 2D प्रिन्टर क्या है , थ्रीडी प्रिन्टर हिंदी में
अपने कम्प्यूटर के किसी भी प्रोग्राम में लिखे गए Text , Graphics , Image को कागज पर छपने के लिए जिस उपकरण का उपयोग किया जाता है. उसे प्रिंटर कहा जाता है. यह एक आउटपुट डिवाइस होता है जो एक केबल के माध्यम से कम्प्यूटर के सीपीयू से जुड़ा होता है.
Printer in Hindi (प्रिन्टर क्या है)
Printer एक इलेक्ट्रॉनिक आउटपुट डिवाइस है. जो कम्प्यूटर से प्राप्त जानकारी को कागज पर छापता है. कागज पर छपी प्रतिलिपि को Hard Copy कहा जाता है. कम्प्यूटर में प्रिन्ट के लिए बनायीं गयी जानकारी को Soft Copy कहा जाता है.
- प्रिन्टर को कम्प्यूटर से Cable , Bluetooth , WiFi , Cloud Technology से Connect किया जाता है.
- Printer का आविष्कार 1953 में रेमिंगटन रैंड ने पहला High Speed Printer UNIVAC के साथ प्रयोग किया था.
- जिसके बाद जापान की एक Company Epson ने 1968 में पहला Electronic Printer EP 101 लॉन्च किया.
- 1981 में Hp ने Low Cost प्रिंटर LaserJet लॉन्च किया.
- Printer की गुणवता को DPI (Dot Per Inch) में मापा जाता है.
कम्प्यूटर प्रिन्टर के प्रकार (Types Of Printer in Hindi)
प्रिन्टर मुख्यत दो प्रकार के होते है एक 2D और दूसरा 3D
2D प्रिन्टर क्या है
2D Printer वो होते है जिनका उपयोग Text , Graphics , Image आदि को कागज पर प्रिन्ट करने के लिए किया जाता है. यह भी दो प्रकार के होते है. एक Impact Printer और दूसरा Non - Impact Printer.
Impact Printer in Hindi (इम्पैक्ट प्रिन्टर)
Impact Printer वे प्रिन्टर होते हैं जो अपना प्रभाव छोड़ते हैं. यह टाइपराइटर की विधि के समान कार्य करता है. जिसमें धातु का एक हैमर या प्रिंट हैड लगा होता है. जो कागज व रिबन से टकराता है. जिससे अक्षर कागज पर छपता है यह अधिक ध्वनि उत्पन्न करते है. साथ ही इनसे किये गए Print सबसे सस्ते होते है. ज्यादातर इनका उपयोग Black & White Printing के लिए किया जाता है. इम्पैक्ट प्रिन्टर भी दो प्रकार के होते है. Character Printer और Line Printer.
Character Printer
- Dot Matrix Printer in Hindi (डॉट मैट्रिक्स प्रिन्टर) :- इस प्रिन्टर को एक पिन प्रिन्टर के रूप में जाना जाता है जिसे 1970 में केंट्रोनिक ने पहला डॉट मैट्रिक्स इम्पैक्ट प्रिन्टर बनाया डॉट जिसके प्रिंट हैड में अनेक पिनो का एक मैट्रिक्स होता है और प्रत्येक पिन के रिबिन और कागज पर स्पर्श से एक डॉट छपता हैं अनेक डॉट मिलकर एक अक्षर बनाते है प्रिंट हैड 7, 9, 14, 18 या 24 पिनो का होता है डॉट मैट्रिक्स प्रिन्टर की प्रिंटिंग गति 30 से 600 अक्षर प्रति सेकण्ड (CPS - Character Per Second) होती हैं
- Daisy Wheel Printer in Hindi (डेजी व्हील प्रिन्टर) :- इसमें प्रिंट हैड की आकृति Daisy Flower से मिलती हैं. जिसके कारण इसे डेजी व्हील प्रिन्टर कहा जाता है. इसके प्रिंट हैड में चक्र होता है जिस पर एक अक्षर होता है. इसकी प्रिंटिंग गति 30 से 600 अक्षर प्रति सेकण्ड (CPS-Character Per Second) होती हैं.
Line Printer in Hindi
यह भी एक इम्पैक्ट प्रिन्टर होता हैं. जो एक बार में एक अक्षर छापने की बजाय एक लाइन को एक बार में छाप सकते है. इसकी छापने की गति को लाइन प्रति मिनिट (LPM - Line Per Minute) में मापा जाता है.
- Drum Printer in Hindi (ड्रम प्रिन्टर) :- इसमें तेज घूमने वाला एक ड्रम होता है. ड्रम में एक बैंड (सभी अक्षरों का एक समूह) होता हैं. ऐसे अनेक बैंड सम्पूर्ण ड्रम पर होते हैं. ड्रम तेजी से घूमता हैं और एक घूर्णन (Rotation) में एक लाइन छापता है. इसकी छापने की गति 300 से 2000 लाइन प्रति मिनिट (LPM - Line Per Minute) होती हैं.
- Chain Printer in Hindi (चेन प्रिन्टर) :- इस प्रिन्टर में तेज घूमने वाली एक चेन होती है. जिसे प्रिंट चेन कहते हैं . चेन में अक्षर छपे होते है. इसकी छापने की गति 300 से 2000 लाइन प्रति मिनिट (LPM - Line Per Minute) होती हैं.
- Band Printer in Hindi (बैंड प्रिंटर) :- इसमें एक प्रिंट बैंड होता है. जिस पर अक्षर छपे होते है. इसकी छापने की गति 300 से 2000 लाइन प्रति मिनिट (LPM - Line Per Minute) होती हैं.
Non – Impact Printer in Hindi (नॉन - इम्पैक्ट प्रिन्टर)
Non - Impact Printer में प्रिंट हैड व कागज के मध्य संपर्क नहीं होता है. इसमें कार्टिज का उपयोग किया जाता है. जिसके अंदर सुखी स्याही को भर दिया जाता हैं जो स्याही छिड़कता है.
- Laser Printer in Hindi (लेजर प्रिन्टर) :- यह नॉन इम्पैक्ट प्रिन्टर होता है. जिसे 1971 में गैरी स्टार्कवेदर द्वारा जरॉक्स पार्क में विकसित किया गया. यह प्रिन्टर भी डॉट्स के द्वारा ही कागज पर प्रिंट करता है. जो लेज़र बीम इलेक्ट्रॉनिक चार्ज की मदद से सेलेनियम लेपित ड्रम पर Document को प्रिंट करता है. इसमें लगे ड्रम को टोनर (सुखी स्याही ) पर घुमाया जाता है. जिसे लेज़र बीम द्वारा गर्म करके छोड़ा जाता है. जिसके कारण कागज पर प्रिंट होता है. इसकी छापने की गति को कागज प्रति मिनिट (PPM - Page Per Minute) में मापा जाता है.
- Inkjet Printer in Hindi (इंक जेट प्रिन्टर) :- यह भी नॉन इम्पैक्ट प्रिन्टर होता है. इसमें विशेष नोजल होता है. जो कागज पर स्याही की बूंदो की बौछार करके अक्षर व ग्राफिक्स प्रिंट किये जाते है. इसमें पेपर फीड असेंबली , कार्टिज , प्रिंट हेड , स्टेबलाइज़र बार और बेल्ट लगा होता है. जिसमे अलग अलग कलर की कार्टिज का उपयोग किया जाता है. इसकी छापने की गति को कागज प्रति मिनिट (PPM - Page Per Minute) में मापा जाता है.
- Thermal Transfer Printer in Hindi (थर्मल ट्रान्सफर प्रिन्टर) :- इसमें कागज पर wax आधारित रिबन से अक्षर प्रिंट किये जाते है. इस प्रिन्टर के द्वारा किया गया प्रिंट ज्यादा समय के लिए नहीं रहता कुछ समय बाद प्रिंट पेपर से मिट जाता हैं. सामान्यतः इन प्रिन्टरो का प्रयोग ATM मशीन में किया जाता हैं.
3D प्रिन्टर क्या है
3D Printer त्रिआयामी Printing करने के लिए उपयोग में लिया जाता है. जिसमे रेसिन , प्लास्टिक , मिश्र धातु , पॉलिमर और खाद्य सामग्री का उपयोग कर वस्तुओ की आकृति का निर्माण करता है. इसे Additive manufacturing भी कहा जाता है. जो 3D Printing को Layer by Layer Object को बनाती है.
थ्रीडी प्रिन्टर हिंदी में
थ्रीडी प्रिन्टर की Technology का आविष्कार 1984 चक हल ने किया था. थ्रीडी प्रिन्टर के उपयोग के लिए Modeling Software (जैसे - Auto Cad , 3Ds Max आदि) का प्रयोग किया जाता है. जो त्रिआयामी सरंचना बनाने में सक्षम होते है. जो Standard Tessellation Language File Format को Support करते है. इस प्रकार के प्रिन्टर से बने Object को Original Digital Model कहा जाता है.
Printer 's FAQ in Hindi
प्रिंटर क्या होता है ?
प्रिंटर एक इलेक्ट्रॉनिक आउटपुट डिवाइस है. जो कम्प्यूटर से प्राप्त जानकारी को कागज पर छापता है. कागज पर छपी प्रतिलिपि को Hard Copy कहा जाता है. कम्प्यूटर में प्रिन्ट के लिए बनायीं गयी जानकारी को Soft Copy कहा जाता है. प्रिन्टर को कम्प्यूटर से Cable , Bluetooth , WiFi , Cloud Technology से Connect किया जाता है. Printer का आविष्कार 1953 में रेमिंगटन रैंड ने पहला High Speed Printer UNIVAC के साथ प्रयोग किया था. जिसके बाद जापान की एक Company Epson ने 1968 में पहला Electronic Printer EP 101 लॉन्च किया. 1981 में Hp ने Low Cost प्रिंटर LaserJet लॉन्च किया. Printer की गुणवता को DPI (Dot Per Inch) में मापा जाता है.
प्रिंटर कितने प्रकार के होते है ?
प्रिन्टर मुख्यत दो प्रकार के होते है एक 2D प्रिन्टर जो Text , Graphics , Image आदि को कागज पर प्रिन्ट करने के लिए उपयोग में लिया जाता है. और दूसरा 3D प्रिन्टर जो वस्तुओ की आकृति का निर्माण करते है. इसे Additive manufacturing भी कहा जाता है.
इम्पैक्ट प्रिन्टर क्या होता है ?
इम्पैक्ट प्रिन्टर वे प्रिन्टर होते हैं जो अपना प्रभाव छोड़ते हैं. यह टाइपराइटर की विधि के समान कार्य करता है. जिसमें धातु का एक हैमर या प्रिंट हैड लगा होता है. जो कागज व रिबन से टकराता है. जिससे अक्षर कागज पर छपता है
Impact Printer कितने प्रकार के होते है ?
Impact Printer दो प्रकार के होते है. Character Printer - जो एक एक अक्षरों को प्रिन्ट करते है र्और Line Printer - जो एक एक लाइन को प्रिन्ट करते है
करैक्टर प्रिंटर कौन कौन से होते है ?
करैक्टर प्रिंटर दो प्रकार के होते है डॉट मैट्रिक्स प्रिन्टर और डेजी व्हील प्रिन्टर
लाइन प्रिंटर कौन कौन से होते है ?
लाइन प्रिंटर तीन प्रकार के होते है ड्रम प्रिन्टर , चेन प्रिन्टर और बैंड प्रिन्टर
नॉन - इम्पैक्ट प्रिन्टर क्या होता है ?
नॉन - इम्पैक्ट प्रिन्टर में प्रिंट हैड व कागज के मध्य संपर्क नहीं होता है. इसमें कार्टिज का उपयोग किया जाता है. जिसके अंदर सुखी स्याही को भर दिया जाता हैं जो स्याही छिड़कता है.
Non Impact Printer कितने प्रकार का होता है ?
Non Impact Printer तीन प्रकार के होते है लेजर प्रिन्टर , इंक जेट प्रिन्टर और थर्मल ट्रान्सफर प्रिन्टर
थ्रीडी प्रिन्टर क्या होता है ?
थ्रीडी प्रिन्टर की Technology का आविष्कार 1984 चक हल ने किया था. थ्रीडी प्रिन्टर के उपयोग के लिए Modeling Software (जैसे - Auto Cad , 3Ds Max आदि) का प्रयोग किया जाता है. जो त्रिआयामी सरंचना बनाने में सक्षम होते है. जो Standard Tessellation Language File Format को Support करते है. इस प्रकार के प्रिन्टर से बने Object को Original Digital Model कहा जाता है.