Quick Access Toolbar in Hindi | क्विक एक्सेस टूलबार क्या होती है
Quick Access Toolbar Microsoft के अलग - अलग Basic Text Editor Programs में दी जाती है. जैसे :- Microsoft Paint , Wordpad & Microsoft Office (Word, Excel, Power Point, Access, Outlook Etc.) इसका प्रमुख कार्य Regular काम आने वाले Options और Buttons को Store करना है. इस क्विक एक्सेस टूलबार का किसी Tab से कोई संबंध नही होता है.
यह शॉर्टकट के रूप में कार्य करती है. इसमें हमारे लिए ज्यादातर काम आने वाले Options होते है. Quick Access Toolbar में कई Default Options होते है. जैसे :- Save , Undo , Redo आदि
Undo (Ctrl + Z) और Redo (Ctrl + Y) ये दोनों सिर्फ क्विक एक्सेस टूलबार में ही होते है. Redo का कार्य Undo से हटाई गयी सामग्री को वापस लाया जा सकता है. Undo का प्रयोग हमारी द्वारा जो भी गलती से जो सामग्री हट जाती है. उसको वापस लाया जा सकता है.
जिन Options का प्रयोग हम Manual तरीके से करते है. उसकी बजाए इससे एक ही क्लिक से प्रयोग में ले सकते है.
हम जिन Options का प्रयोग सबसे अधिक करते है. उनको हम इस क्विक एक्सेस टूलबार में जोड़कर शीघ्रता से अपना कार्य कर सकते है. इससे हम बार-बार Manual तरीके से Options के उपयोग से बच सकते है. हम केवल Options ही नही बल्कि Tabs , Buttons आदि को भी इसमें जोड़ सकते है
Quick Access Toolbar में Option कैसे जोड़े
इसको अपनी सुविधानुसार Customize भी किया जा सकता है. किसी भी Buttons And Commands को इसमें जोड़ सकते है. जिसका हम उपयोग करना चाहते है. और जिस Options का हमें उपयोग नही करना होता है उसे Quick Access Toolbar से हटा भी सकते है.
यह Default रूप से रिबन के ऊपर और टाइटल बार के बायीं साइड में आती है. जिसे MS Paint , MS Wordpad , MS Word , MS Excel , MS Power Point , MS Access Etc. आदि में देख सकते है. यदि क्विक एक्सेस टूलबार अपनी जगह पर नहीं दिखाई देती है. तो इसकी दूसरी जगह रिबन के नीचे और रूलर बार के ठीक ऊपर देख सकते है
यदि हमें दोनों जगह में से कोई भी जगह रखना है. तो इसका स्थान बदल सकते है. इसके लिए हमें क्विक एक्सेस टूलबार में दिखाई देने वाले Arrow पर क्लिक करके Show Above The Ribbon या Show Below The Ribbon कर सकते है.
इस टूलबार में किसी भी Option को जोड़ने के लिए हमें उस Option के ऊपर माउस से राइट क्लिक करना होता है. इसके बाद Add To Quick Access Toolbar नाम पर क्लिक करना होता है. क्लिक करने के बाद वह Option इस टूलबार में जुड़ जाता है. साथ ही प्रत्येक प्रोग्राम के अलग - अलग Option भी इसमें दिए होता है. जिन्हे क्विक एक्सेस टूलबार के पास वाले Arrow पर क्लिक करके भी जोड़ा जा सकता है
क्विक एक्सेस टूलबार से Option को कैसे हटाये
यदि हमें कोई भी Option इसमें से हटाना हो जिसे हमें क्विक एक्सेस टूलबार में नहीं रखना चाहते है. तो उस Option पर हमें राइट क्लिक करके Remove From Quick Access Toolbar पर क्लिक करना होगा साथ ही प्रत्येक प्रोग्राम के अलग - अलग Option में से कोई Option हटाना हो तो इस टूलबार के पास वाले Arrow पर Click करके भी हटाया जा सकता है
Note :- आप हमारे Youtube Channel से RSCIT , Basic , CCC और Tally Course भी सीख सकते है