टीसीएस का पूरा नाम | TCS Full Form in Hindi | टीसीएस कर क्या है | TCS Tax in Hindi | TCS Tax Rate in Hindi | टीसीएस कर दरें | टीसीएस कर की भुगतान अवधि
TCS एक Indirect Tax होता है. जो अलग अलग तरह की आय स्रोतों पर काटा जाता है. सरकार टीसीएस के द्वारा कर एकत्रित करती है. यह Income Tax की धारा 206C के अन्तर्गत नियंत्रित किया जाता है. कुछ विशेष तरह की वस्तुओं का विक्रय करने वाले विक्रेता ही टीसीएस कर को इकट्ठा कर सकते है. इस कर का भुगतान करदाता पहले ही कर चूका होता है. जिसे बाद में विक्रेता को सरकार को भुगतान करना होता है. यहाँ नीचे TCS Tax की सम्पूर्ण जानकारी दी गए है. जैसे TCS Tax की Full Form क्या है और TCS Tax है क्या
टीसीएस का पूरा नाम (TCS Full Form in Hindi)
TCS का Full Form Tax Collected at Source होता है. जिसे हिंदी में स्रोतों पर एकत्रित कर कहा जाता है. टीसीएस कर का भुगतान विक्रेता , डीलर , वेंडर अथवा दुकानदार द्वारा किया जाता है. इन वस्तुओं में Timber Wood , Scrap , Mineral , Salary आदि पर काटा जाता है. जब राशि निर्धारित सीमा से ज्यादा हो.
टीसीएस कर क्या है (TCS Tax in Hindi)
टीसीएस कर एक अप्रत्यक्ष कर होता है. TCS का Full Form Tax Collected at Source होता है. जिसे हिंदी में स्रोतों पर एकत्रित कर कहा जाता है. जो कम्पनी और विक्रेता के पास जमा कर राशि को दर्शाता है. जो किसी भी वस्तु के अन्दर जोड़ कर उस वस्तु का मूल्य निर्धारित किया जाता है. इसके लिए Income Tax Return File होना जरुरी होता है.
1 अक्टूबर 2020 से टीसीएस से जुड़े नए नियम लागु किये. जिसमे विदेशों में पैसे भेजने पर भी लागु किया गया विदेशों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की यदि उनके रिश्तेदार मदद करते है. तो उन्हें उसे राशि पर 5% TCS देना होगा वित्तीय कानून 2020 के अनुसार रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम के तहत आप 2.5 लाख डॉलर तक की राशि भेज सकते है. जिस पर कोई कर नहीं लगता इसी को कर के दायरे में लाने के लिए TCS Tax देना होगा.
इसके साथ ही Private Visitors , Business Trips , Gift , Donation , Medical Treatment के लिए चालू खाते से 1.50 करोड़ तक की राशि की अनुमति देती है. 7 लाख से कम रकम पर किसी भी प्रकार का टीसीएस नहीं लगेगा.
TCS Tax को कुछ विशिष्ट लोग और संगठन ही एकत्रित कर सकते है. जैसे केन्द्र और राज्य सरकार , स्थानीय प्राधिकारी , वैधानिक निगम , पंजीकृत कम्पनी , वह व्यक्ति जो वित्तीय वर्ष के लिए आयकर अधिनियम के अन्तर्गत खातों की लेखा परीक्षण के अधीन हो. इनके अलावा कोई भी TCS एकत्रित नहीं कर सकता.
TCS Tax Rate in Hindi (टीसीएस कर दरें)
- मादक प्रकृति की शराब, मनुष्यों द्वारा उपभोग के लिए बनाई गई 1%
- रद्दी माल 1%
- लिग्नाइट, कोयला और लौह अयस्क जैसे खनिज 1%
- सर्राफा जो 2 लाख रुपये से और जो आभूषण 5 लाख अधिक रुपये है 1%
- 10 लाख रुपये से अधिक के मोटर वाहन की खरीद 1%
- पार्किंग स्थल, टोल प्लाजा और खनन और उत्खनन 2%
- तेंदूपत्ता और इमारती लकड़ी के अलावा अन्य वनोपज 2.50%
- एक जंगल के नीचे इमारती लकड़ी की लकड़ी को पट्टे पर दिया गया 2.50%
- वन पट्टे के अलावा किसी अन्य तरीके से इमारती लकड़ी की लकड़ी 2.50%
- तेंदू पत्ता 5%
टीसीएस कर की भुगतान अवधि
- टीसीएस कर यदि सरकार के कार्यालय द्वारा एकत्रित की जाती है तो सम्पूर्ण राशि उसी दिन जमा करवानी होती है
- यदि टीसीएस एक विक्रेता द्वारा एकत्रित किया जाता है तो चालान 281 के अन्तर्गत उसी महीने के अन्तिम 7 दिनों के अन्दर सम्पूर्ण राशि उसी दिन जमा करवानी होती है
- इसके विपरीत यदि संग्रहकर्ता नियत तिथि तक कर एकत्रित करके जमा नहीं करवाता. तो उत्तरदायी व्यक्ति को 1% ब्याज के साथ भुगतान करना होता है. साथ ही संग्रहकर्ता को एक विशेष तिमाही टीसीएस रिटर्न अर्थात Form 27EQ के साथ जमा करवाना होगा.
- जब EQ Form Submit किया जाता है तो उसे क्रेता को टीसीएस Certificate भी देना होता है. जिसमें विक्रेता और क्रेता का नाम , TAN No. , PAN Card , एकत्रित किये गए कर की राशि , दिनांक , लागु होने वाले कर की दर आदि लिखी होती है. जिसे 15 दिनों के अंदर जारी किया जाता है.
- TCS Tax व्यक्तिगत उपभोग करने पर दिया जाता है न की व्यापार करने के उद्देश्य से
TCS Tax Full Form FAQ
टीसीएस कर क्या है ?
टीसीएस एक अप्रत्यक्ष कर है. जो आयकर की धारा 206C के अन्तर्गत अलग अलग तरह की आय स्रोतों पर सरकार द्वारा कर एकत्रित किया जाता है. यह कर कुछ विशेष तरह की वस्तुओं का विक्रय करने वाले विक्रेता द्वारा इकट्ठा किया जाता है.
TCS Tax का Full Form क्या है ?
TCS का Full Form Tax Collected at Source होता है. जिसे हिंदी में स्रोतों पर एकत्रित कर कहा जाता है.
टीसीएस कर किन किन वस्तुओं पर लगता है ?
मादक प्रकृति की शराब, मनुष्यों द्वारा उपभोग के लिए बनाई गई , रद्दी माल , लिग्नाइट, कोयला और लौह अयस्क जैसे खनिज , सर्राफा जो 2 लाख रुपये से और जो आभूषण 5 लाख अधिक रुपये है , 10 लाख रुपये से अधिक के मोटर वाहन की खरीद , पार्किंग स्थल, टोल प्लाजा और खनन और उत्खनन , तेंदूपत्ता और इमारती लकड़ी के अलावा अन्य वनोपज , एक जंगल के नीचे इमारती लकड़ी की लकड़ी को पट्टे पर दिया गया , वन पट्टे के अलावा किसी अन्य तरीके से इमारती लकड़ी की लकड़ी , तेंदू पत्ता आदि पर लगता है
टीसीएस कब जमा करवाया जाता है ?
टीसीएस सरकारी कार्यालय द्वारा उसी दिन जमा करवाया जाता है. जबकि एक विक्रेता द्वारा 7 दिनों की अवधि के अंदर जमा करवाना अनिवार्य होता है अन्यथा इसके विपरीत कर जमा ना होने के बाद 1% ब्याज के साथ जमा करवाना पड़ता है
TCS Certificate कब जारी होता है ?
जब EQ Form Submit किया जाता है तो उसे क्रेता को टीसीएस Certificate भी देना होता है. जिसमें विक्रेता और क्रेता का नाम , TAN No. , PAN Card , एकत्रित किये गए कर की राशि , दिनांक , लागु होने वाले कर की दर आदि लिखी होती है. जिसे 15 दिनों के अंदर जारी किया जाता है.