क्यूआर कोड क्या है | QR Code in Hindi | QR Code Full Form in Hindi | क्यूआर कोड का पूरा नाम | Types Of QR Code in Hindi | क्यूआर कोड के प्रकार | Uses Of QR Code in Hindi | क्यूआर कोड के उपयोग | क्यूआर कोड कैसे बनाये | QR Code Scan in Hindi | क्यूआर कोड को स्कैन कैसे करे | Disadvantage Of QR Code | क्यूआर कोड से हानियाँ
QR Code सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला टूडी बार कोड का एक प्रकार है. जिसे 1994 में टोयोटा ग्रुप के डेनसो वेव नामक Subsidiary Company द्वारा बनाया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य वाहनों के भागों का पता लगाने के लिए किया जाता था. लेकिन व्यवसाय और निजी क्षेत्र में बहुत अधिक उपयोग किया जाने लगा. जो एक ऐसा तरीका होता है. जिसमे उत्पाद की जानकारी छुपी होती है. जिसको स्कैन करके उसमे छुपी जानकारी को पढ़ा जा सकता है.
क्यूआर कोड क्या है (QR Code in Hindi)
QR Code एक बार कोड रीडर मशीन द्वारा पढ़ा जाने वाला ऑप्टिकल बार कोड होता है. जिसमे एक विशेष वस्तु से सम्बन्धित जानकारी होती है. जो एक हाइपरटेक्स्ट के रूप में लिखी होती है. क्यूआर कोड UPC Bar Code Standard से ज्यादा मेमोरी क्षमता और Fast Reading के कारण अन्य बार कोड से अधिक लोकप्रिय है. यह एक साधारण White Background के ऊपर काले वर्गाकार बॉक्स पर बना होता है. यह ज्यादातर काले और सफ़ेद रंग के होते है. लेकिन इन रंगो में भी जारी किया जा सकता है. और अपनी आवश्यकतानुसार बदलाव भी कर सकते है. क्यूआर कोड को पढ़ने के लिए Read Solomon Code का उपयोग करता है. जिसके लिए स्मार्टफोन के कैमरे का उपयोग किया जाता है. जो तब तक फोटो को स्कैन करता है. जब तक सही डाटा तक नहीं पहुँच जाये।
QR Code Full Form in Hindi (क्यूआर कोड का पूरा नाम)
QR Code का Full Form Quick Response होता है क्यूआर कोड में किसी URLs, Identifier और Tracker से सम्बन्धित डाटा छिपा रहता है. जो किसी वेबसाइट और मोबाइल ऍप्लिकेशन्स को खोलता है. QR Code में संख्या, वर्णमाला, बाइट/बाइनरी और कांजी प्रमाणक को शामिल किया जाता है. जो क्यूआर कोड को हल करने के लिए उपयोग में लिया जाता है.
Types Of QR Code in Hindi (क्यूआर कोड के प्रकार)
QR Code को सरंचना और उद्देश्य के आधार पर दो भागो में बांटा गया है
- Static QR Code :- इस बार कोड का उपयोग सार्वजनिक सुचना को प्रसारित करने के लिए किया जाता है. जिसे अधिक बार बदला नहीं जाता है. इसे पोस्टर, विज्ञापन, समाचार आदि में प्रदर्शित किया जा सकता है. जिसमें इसके मालिक को स्कैन करने का समय और उपकरण को सुचना मिलती है.
- Dynamic QR Code :- यह एक लाइव क्यूआर कोड होता है. इसी कारण इसे Unique QR Code भी कहा जाता है. जो स्वत:ही बदलता रहता है. इस प्रकार के क्यूआर कोड में स्कैन करने वाले व्यक्ति का नाम, ईमेल आईडी, समय और Conversation Rate की सूचना मिलती है.
Uses Of QR Code in Hindi (क्यूआर कोड के उपयोग)
- QR Code के अनेक फायदो के कारण वर्तमान में सबसे अधिक उपयोग किया जा रहा है. एक बार कोड में 30 अंको को छुपाया जा सकता है. लेकिन एक क्यूआर कोड में 7089 अंको को स्टोर किया जा सकता है. इसी स्टोरेज क्षमता के कारण बड़ी फाइल्स और वीडियो को आसानी से स्टोर कर सकते है. जिसे Social Networking Site में उपयोग कर सकते है.
- क्यूआर कोड के अन्दर किसी वेबसाइट के यूआरएल को डाल सकते है. जिससे यदि इसको स्कैन किया जाता है। तो उपयोगकर्ता सीधे ही वेबसाइट पर Redirect हो जाता है.
- किसी भी Conventional Bar Code के मुकाबले 100 गुना अधिक जानकारी स्टोर कर सकते है.
- QR Code का उपयोग Business Card के रूप में किया जा सकता है.
- इसके उपयोग से हम अपनी जगह को गूगल मैप से लिंक किया जा सकता है साथ ही किसी ऐप को लिंक कर सकते है.
- QR Code में उत्पाद की सम्पूर्ण जानकारी देकर Promotion कर सकते है अथवा सन्देश को शेयर कर सकते है
- क्यूआर कोड का उपयोग सबसे ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट के लिए किया जाता है. जिसमे भुगतान करने वाले व्यक्ति की सम्पूर्ण जानकारी लिखी होती है. जिसे स्कैन करके पेमेंट किया जा सकता है.
- बार कोड को सिर्फ एक ही Angle में स्कैन किया जाता है जबकि QR Code को किसी भी Angle में स्कैन कर सकते है
- किसी भी ऐप्स को कम्प्यूटर में चलाने करने के लिए QR Code का ही उपयोग किया जाता है. जैसे. WhatsApp, Telegram को Laptop /Computer में Login करने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करके Verify किया जाता है.
क्यूआर कोड कैसे बनाये
- इंटरनेट पर किसी वेबसाइट, ऐप, यूट्यूब चैनल, विजिटिंग कार्ड और किसी उत्पाद का क्यूआर कोड जारी करने के लिए बहुत सी QR Code Maker वेबसाइट उपलब्ध है.
- सबसे पहले QR Code Maker वेबसाइट को Open करे.
- आवश्यकतानुसार अपनी Category चुने जिसका क्यूआर कोड बनाना है उससे सम्बन्धित जानकारी भरे.
- यहाँ निचे आपको Generate QR Code पर क्लिक करना होगा।
- जो भी फोटो जारी होती है. उसे सुरक्षित कर ले.
QR Code Scan in Hindi (क्यूआर कोड को स्कैन कैसे करे)
- क्यूआर कोड का सबसे ज्यादा उपयोग ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए किया जाता है. किसी भी यूपीआई का पेमेंट करने के लिए मोबाइल में उपलब्ध ऐप्स (PhonePe, Google Pay, Bharat Pe Etc.) के QR Code Scanner का उपयोग किया जा सकता है.
- सबसे पहले स्मार्टफोन में किसी भी QR Code Scanner App को इनस्टॉल करे. जिसके अन्दर क्यूआर कोड स्कैन के Feature हो.
- अपने QR Code Scanner App को Open करे स्कैन पर क्लिक करे. अपने मोबाइल कैमरे को क्यूआर कोड पर लेकर जाये।
- स्कैन होने के बाद सीधे ही उस वेबसाइट, उत्पाद की सम्पूर्ण जानकारी खुल जाएगी।
Disadvantage Of QR Code (क्यूआर कोड से हानियाँ)
QR Code के अनेक फायदों के साथ ही कुछ नुकसान भी है. जैसे इसे आसानी से कभी भी बदला जा सकता है. जिसमे भयानक चीजे डाली जा सकती है. क्योंकी इस कोड को साधारण तरीके से नहीं पढ़ा जा सकता। कोई व्यक्ति, संस्था, Malicious URL को डाल सकता है. और उसे Fix कर देता है. जिसके कारण मोबाइल की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकता है.
Full Form Of QR Code in Hindi FAQ
QR Code क्या है ?
QR Code एक Optical Bar Code होता है. जिसमे किसी Product से सम्बन्धित Information होती है. जो एक Hypertext से रूप में लिखी होती है. QR Code अन्य Bar Code से ज्यादा Memory Capacity और Fast Reading के कारण लोकप्रिय है. यह White Background के ऊपर Black वर्गाकार Box पर बना होता है.
QR Code का आविष्कार किसने किया ?
QR Code 2D Bar Code का एक प्रकार है. जिसे 1994 में Toyota Group के Denso Wave नामक Subsidiary Company द्वारा बनाया गया. जिसका उपयोग वाहनों के Parts Track करने के लिए किया जाता था. जिसका वर्तमान में सबसे ज्यादा उपयोग Online Payment करने के लिए किया जाता है.
QR Code का Full Form क्या होता है ?
QR Code का Full Form Quick Response होता है. जिसे हिन्दी में त्वरित प्रतिक्रिया होता है. जिसमे URLs , Identifier और Tracker से सम्बन्धित Information छिपी रहती है. जिसको Encode करने के लिए Scanner का उपयोग किया जाता है.
QR Code कितने प्रकार के होते है ?
QR Code दो प्रकार का होता है. एक जो सार्वजनिक Information Provide करता है. जिसे Static QR Code कहा जाता है. दूसरा Dynamic QR Code होता है. जिसे Unique QR Code भी कहा जाता है. ये एक प्रकार का Live Code होता है.
QR Code का उपयोग कहाँ कहाँ किया जाता है ?
इसका उपयोग सबसे ज्यादा Online Payment करने के लिए किया जाता है साथ ही किसी Application या Website को Computer / Mobile में Open करने के लिए किया जाता है.
Bar Code से अधिक QR Code का उपयोग क्यों किया जाता है ?
QR Code के बहुत से फायदे होने के कारण सबसे अधिक उपयोग किया जाता है. एक Bar Code में 30 अंको की Information छुपाई जा सकती है. लेकिन एक QR Code में 7089 अंको की Information को Store कर सकते है. इसी Storage Capacity के कारण बड़ी Files और Video को आसानी से Store कर सकते है. जिसे Social Networking Site में उपयोग कर सकते है.
QR Code कैसे बनाया जाता है ?
Internet पर बहुत सी QR Code Maker Website उपलब्ध है. जहाँ से किसी Website , App , Youtube Channel , Visiting Card और किसी Product का QR Code Generate किया जा सकता है.
QR Code को कैसे Scan करे ?
किसी भी Website, Product और Online UPI Payment करने के लिए Android Smartphone में QR Code Scanner App Installed होना चाहिए. जिसके Camera का उपयोग करके उससे सम्बधित Information को पढ़ा जा सकता है.