RSCIT Admit Card 4 August 2024 | RSCIT Admit Card 18 August 2024 | RSCIT Call Letter | RSCIT Permission Letter | RSCIT Hall Ticket | VMOU | Rajasthan | RSCIT Exam Date 2024 | rkcl.vmou.ac.in | Myrkcl | 4 August 2024 RSCIT Admit Card | 18 August 2024 RSCIT Admit Card
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो के माध्यम से आरएससीआईटी परीक्षा आयोजित करवाई जाती है. पिछली परीक्षा 10 मार्च 2024 को आयोजित की गयी थी. जिन विद्यार्थियों ने आरएससीआईटी परीक्षा के लिए आवेदन किया है. उन्हें आरएससीआईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए VMOU RKCL के RSCIT Permission Letter की आवश्यकता पड़ती है. विद्यार्थी अपना RSCIT Admit Card VMOU की Official Website rkcl.vmou.ac.in या vmou.ac.in या Myrkcl Portal के माध्यम से प्राप्त कर सकते है. वीएमओयू आरकेसीएल द्वारा आरएससीआईटी की अगली परीक्षा 4 अगस्त और 18 अगस्त 2024 को प्रस्तावित है
RSCIT Admit Card 4 अगस्त और 18 अगस्त 2024
राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड (आरकेसीएल) , वीएमओयू , कोटा की निगरानी में RSCIT Computer Course की परीक्षा संपन्न करवाता है. RSCIT Exam के प्रवेश पत्र परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व जारी किये जाते है. जिन विद्यार्थियों ने Online या Offline (IT-GK) आवेदन किया था. RSCIT Exam के Call Letter जारी होते ही RGCEI.Live और Official Website rkcl.vmou.ac.in पर सूचित कर दिया जायेगा. साथ ही RSCIT से सम्बन्धित सभी सूचनाएं आरकेसीएल द्वारा विद्यार्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर संदेश भेज कर दे दी जाती है.
RSCIT Exam Detail
वीएमओयू आरकेसीएल द्वारा 4 अगस्त और 18 अगस्त 2024 को आयोजित किये जाने वाले RSCIT Exam में मार्च 2024 तक के सभी Batches को शामिल किया जायेगा. जिनकी List नीचे दी गयी है. जिन विद्यार्थियों ने इन सभी Months में अपना Application Form Fill किया है. वह अपना RSCIT Admit Card अपने सम्बन्धित IT-GK (Computer Center) से सम्पर्क करके प्राप्त कर सकते है.
इस परीक्षा में दिसम्बर 2023 से लेकर मार्च 2024 तक के बैचो को शामिल किया जायेगा. जिसमे दिसम्बर 2023 से लेकर दिसम्बर 2024 तक के रि-एग्जाम और जनवरी 2024 से लेकर मार्च 2024 तक के नए बैचों को शामिल किया गया है.
RSCIT Call Letter कैसे Download करे
आरकेसीएल (राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड) द्वारा आरएससीआईटी (राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) की परीक्षा हमेशा राज्य स्तर पर सम्पन्न करवाई जाती है. VMOU RKCL RSCIT के Admit Card प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा नीचे दिए गए Steps को Follow करे.
- सबसे पहले IT-GK को अपने Portal Myrkcl.com पर जाना होगा. यहाँ अपना User Name , Password और Captcha लगाकर Sign In करना होगा.
- उसके बाद आपको Examination Link पर Click करना होगा. यहाँ आपको पीछे की Side में Permission Letter नाम के नीचे Download Permission Letter पर Click करना होगा.
- फिर आपके सामने एक नयी Window Open होगी. जहाँ आपको Select Exam Event पर Click करके March 2024 Select करे.
- अब आपके सामने Download Permission Letter नाम मिलेगा. जिस पर Click करने से Pdf File डाउनलोड हो जाएगी.
- जिसे आप Open करके Print करके अपने विद्यार्थियों को दे सकते है.
आरएससीआईटी परीक्षा देने जाते समय प्रवेश पत्र पर लिखे दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़े उनका पालन करे.
Exam Center पर आधे घंटे पहले पहुंचे. अपना learner Code , Exam Center , Roll No. , Date of Examination की जाँच करे. और साथ ही अपना ID Proof साथ लेकर जाये.
आरएससीआईटी परीक्षा 4 अगस्त और 18 अगस्त 2024 के प्रवेश पत्र परीक्षा के एक सप्ताह पूर्व जारी किये जाते है. जिन्हे आपको अपने Information Technology Gyan Kendra (IT-GK) से प्राप्त करना होगा. इस परीक्षा की Answer Key और Result की जानकारी के लिए आप हमारी Website RGCEI.Live और Official Website www.rkcl.vmou.ac.in पर Visit करते रहे.
Important Links
Admit Card Of RSCIT Click Here
RSCIT Answer Key Click Here
RSCIT 10 March 2024 Exam Result Click Here
Note :- आप हमारे Youtube Channel से RSCIT , Basic , CCC और Tally Course भी सीख सकते है.
RSCIT Permission Letter FAQ
Next RSCIT Exam कब होगा ?
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा जून 2022 से मई 2023 तक के Month का RSCIT Exam 4 अगस्त और 18 अगस्त 2024 को आयोजित किया जायेगा.
4 अगस्त और 18 अगस्त 2024 के RSCIT Admit Card कब जारी किये जायेंगे ?
विभाग द्वारा 4 अगस्त और 18 अगस्त 2024 को आयोजित किये जाने वाले आरएससीआईटी परीक्षा के प्रवेश पत्र 4 अगस्त और 18 अगस्त 2024 जारी होने के बाद विद्यार्थी अपना आरएससीआईटी प्रवेश पत्र सम्बंधित ITGK Computer Center से प्राप्त कर सकते है.
RSCIT Exam कहाँ कहाँ आयोजित किया जाता है ?
दो चरणों में संपन्न करवाया जायेगा जिसमे प्रथम चरण में अलवर , दौसा , जयपुर , झुंझुन , सीकर , बीकानेर , चूरू , हनुमानगढ़ , श्री गंगानगर , भरतपुर , धौलपुर , करौली , सवाई माधोपुर , अजमेर , भीलवाड़ा , नागौर , टोंक जिलों में तहसील स्तर पर आयोजित किया गया. यह Exam 4 अगस्त 2024 को दोपहर 10 बजे से 11 बजे के बीच आयोजित की गयी
जबकि दूसरे चरण में बाडमेर , जैसलमेर , जालोर , जोधपुर , पाली , सिरोही , बारां , बूंदी , झालावाड़ , कोटा , बांसवाड़ा , चित्तौरगढ़ , डूंगरपुर , प्रतापगढ़ , राजसमंद , उदयपुर जिलों में तहसील स्तर पर आयोजित किया जायेगा. यह Exam 18 अगस्त 2024 को दोपहर 10 बजे से 11 बजे के बीच आयोजित की गयी
आरएससीआईटी परीक्षा के प्रवेश पत्र कैसे प्राप्त करे ?
आरएससीआईटी परीक्षा के प्रवेश पत्र IT-GK के माध्यम से प्राप्त किये जा सकते है. जहाँ से विद्यार्थी ने Application Form Fill किया है. IT-GK (Computer Center) आरएससीआईटी परीक्षा के प्रवेश पत्र Myrkcl. com Portal के माध्यम से अपने सभी विद्यार्थियों का आरएससीआईटी प्रवेश पत्र Download कर सकते है.