जब भी हम किसी Online कोई भी Work करते है या एक नयी Website को Open करते है. तो उसमे Registration करने पर Username और Password Enter करने के बाद एक Code दिया जाता है. जिसे ही Captcha Code कहा जाता है.
जिसमे कभी एक Lower Case , Upper Case और Numbers का एक Code होता है. Captcha Code को हल करने के बाद ही उस Website को Open किया जा सकता है.
जितनी बार भी हम कोई Online Shopping , Comments और Surfing करते है तो ये Code जरूर आता है.
Captcha Code को हल करने में कई बार समझने में भी दिकत आती है. लेकिन इस कोड की जरूरत क्यों पड़ती है.
हिंदी में जाने Captcha Code क्या है
कैप्चा कोड या Captchas एक प्रकार के Tools होते है. जिनका उपयोग इसलिए किया जाता है ताकि ये पता किया जा सकता है. की इस Website का उपयोग करने वाले उपयोगकर्ता वास्तविक है या Computer Generated है.
आसान भाषा में कह तो ये एक ऐसी Technology है. जिससे इंसान और मशीन में फर्क किया जा सकता है.
कैप्चा कोड क्या होता है और कैप्चा कोड कैसे काम करता है हिंदी में
Captcha Code का Invention Luis Von Ahn , Manuel Blum , Nicholas J. Hopper और John Langford द्वारा 2003 में किया गया था. कैप्चा कोड एक ऐसा तरीका है जो एक Security के रूप में कार्य करता है. जिससे मानव और कम्प्यूटर को अलग अलग पहचाना जा सके.
Captcha के Content को हम खुद भी बना कर Submit कर सकते है और Automatically तरीके से भी बनाया जा सकता है.
कैप्चा कोड का Full Form क्या है
Captcha Code का Full Form Complete Automated Public Turing Test To Tell Computers and Human Apart है.
Captcha Code का उपयोग क्यों किया जाता है
Internet पर कैप्चा कोड का उपयोग Security Management के रूप में किया जाता है. क्योकि इसे तरह से Design किया जाता है. जिसे कोई भी Machine या Robot Automatic तरीके से हल नहीं कर पाते. जिसे सिर्फ एक हम अपनी आंखो से देखकर ही लिख सकते है. जिससे काफी हद तक Hackers और Spammers को रोका जा सकता है. Captcha Code को हल करने के कारण ही कोई भी हमारे Password तक नहीं पहुंच पाता.
Captcha Code में Image , Alphabet और Numbers को शामिल किया जाता है. इन सभी को मिलाकर एक विकृत आकृति तैयार की जाती है. जिसे एक हम अपनी आँखों के माध्यम से ही देख सकते है. इसे OCR Technology से नहीं पढ़ा जा सकता जिसके कारण ही इसके Algorithm को हल नहीं किया जा सकता.
यदि किसी Website में Captcha का उपयोग नहीं किया जाता है. तो उसमे कई तरह से Spam Messages आएंगे.
बेशक एक Captcha Code को हल करने में Website के उपयोग कर्ता (Users) को परेशानी का सामना करना पड़ता है. किन्तु जिसके उपयोग से Bots से Website को बचाया जा सकता है.
Captcha Code कैसे बनाया जाता है
कैप्चा कोड को बनाने के लिए एक Generator Tool का उपयोंग किया जा सकता है. जो Online किसी ना किसी Website पर मिल जाते है. जिनका उपयोग करना आसान है जिससे एक Captcha Generator Tool Website में कुछ Information Fill करने के बाद हमे एक Code तैयार करके देती है. जिसे हम Copy करके अपनी Website या Blog में Enter कर सकते है.
Types Of Captcha Code
वर्तमान में कैप्चा कोड के बहुत से प्रकारो का उपयोग किया जाता है. जिसे देखा और Audio के माध्यम से सुना जा सकता है. जिसमे सबसे अधिक उपयोग Text आधारित होता है.
Text आधारित
इस प्रकार के Captcha Code अक्षरों के आधार पर बने होते है. जिसमे Letters और Numbers का उपयोग करके एक पहेली तैयार की जाती है. जिसमें कुछ Letter Small में तो कुछ Letter Capital रखे जाते है. जिनके साथ ही नंबर भी शामिल कर दिए जाते है. जिसे सही तरह से लिख कर ही Website और Blog को Open किया जा सकता है.
Image आधारित
इस प्रकार के Captcha Code अनेक Images के आधार पर बने होते है. जिसमे बहुत सारी Image का उपयोग करके एक पहेली तैयार की जाती है. जिसमें कुछ पूछी गयी Images पर Click करना होता है. जिसे सही तरह से Hit करने के बाद ही Website और Blog को Open किया जा सकता है.
Social Authentication/ Face आधारित
इस प्रकार के Captcha Code कुछ जानी पहचानी Images के आधार पर बने होते है. जिसमे बहुत सारी Image का उपयोग करके एक पहेली तैयार की जाती है. जिसमें पूछी गयी Profile Images पर Click करना होता है. जिसे सही तरह से Hit करने के बाद ही Website और Blog को Open किया जा सकता है.
Logical प्रश्नों पर आधारित
ये Code इस प्रकार से तैयार किया जाता है. जिसमे दो Numbers दिए जाते है और एक Symbol का उपयोग किया जाता है. जैसे - Addition करना , Subtract करना , Stultification करना और Divine करना आदि. इन्हे Questions को हल करने के बाद ही किसी Particular Website को Open किया जाता है.
User Interaction पर आधारित
इस प्रकार के Code से एक ऐसी पहेली बनायीं जाती है. जिसमे कुछ Questions दिए जाते है. जिनके Answer हम खुद पहले से लिख देते है. जिसके बाद जब भी हम उस Website का उपयोग करते है. तो हमें उन प्रश्नो का वही Answer देना होता है. जब हमने ये Question चुनकर उनके Answer दिए थे. सही Answer देने के बाद ही वह Website Open की जा सकती है.
कैप्चा कोड को कैसे हल करे
ये Captcha Code एक Database आधारित होता है. जैसा Captcha Code उपयोग एक Website में किया जाता है. उसे वैसे ही हल करना पड़ता है. यदि कोई कोड Text के आधार पर बनाया गया है. तो उसे Same to Same वैसा ही Text हमें निचे दिए गए Box में लिखना होता है. इसके साथ ही Image या Question के आधार पर कोड बनाया गया है. तो हमे सही Image और Answer को देना होता है.
यदि किसी कोड को पहचानने में परेशानी होती है तो हम एक नए कोड की Request Send करके एक नया कोड सामने आ जाता है. जब तक उस पहेली को हल नहीं किया जाता है तब तक हम उस Website की Open नहीं कर सकते है.
Captcha Code के लाभ
यह एक ऐसा Tool है जो हमारे Blog और Websites को Robots और Spam Messages से सुरक्षा प्रदान करता है. जिसके कारण ही इसका उपयोग बहुत अधिक बढ़ गया है.
- ये एक प्रकार की Security Base System है.
- Website और Blog को Spammers से बचता है.
- Online Poll बनाया जा सकता है.
- Spam और Junk Messages को रोकने में सहायक है.
- Email Address को Scrapper से बचाता है.
- Website या Blog को Robots से बचाता है.
- Blog और Website के रजिस्ट्रेशन को Safe रखता है.
- यह Website और Blog की पहली सुरक्षा पंक्ति है.
कैप्चा कोड से सम्बन्धित प्रश्न
Captcha Code किसे कहते है ?
कोई भी Online Work करते समय या एक नयी Website को Open करते है. तो उसमे Registration करने पर Username और Password Enter करने के बाद एक Code दिया जाता है. जिसे ही Captcha Code कहा जाता है. जो Characters और Numbers से मिलकर एक विकृत आकृति होती है जिसे हल करने के बाद ही Website को Open किया जा सकता है.
Captcha Code का आविष्कार किसने किया ?
कैप्चा कोड का आविष्कार लुइस वॉन अहं , मैनुएल ब्लूम , निकोलस जे. हॉपर और जॉन लैंगफोर्ड द्वारा 2003 में किया गया था. कैप्चा कोड एक ऐसा तरीका है. जो एक Security के रूप में कार्य करता है. जिससे मानव और कम्प्यूटर को अलग अलग पहचाना जा सके.
Captcha Code का Full Form क्या है ?
कैप्चा कोड का Full Form Complete Automated Public Turing Test To Tell Computers and Human Apart है.
Captcha Code कैसे बनाया जाता है ?
कैप्चा कोड Captcha Generator Tool Website में कुछ Information Fill करने के बाद हमे एक Code तैयार करके देती है. जिसे हम Copy करके अपनी Website या Blog में Enter कर सकते है.