एडोबी फोटोशॉप क्या है , Adobe Photoshop in Hindi , फोटोशॉप कैसे सीखे , History Of Adobe Photoshop in Hindi , Adobe Photoshop के Version in Hindi , Adobe Photoshop Work Area in Hindi , Tools Of Abode Photoshop in Hindi
एडोबी फोटोशॉप क्या है यह एक प्रकार का फोटो में बदलाव करने का सॉफ्टवेयर है. जिसके माध्यम से नई इमेज बना सकते है अलग अलग फोटोज को जोड़ सकते है. उनका कलर बदल सकते है. Adobe Photoshop विश्व का सबसे लोकप्रिय Image Editing Software है. जो फोटोग्राफ , वेब डिजाइनिंग , ग्राफ़िक डिजाइनिंग , वीडियो एडिटिंग आदि में सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जाता है. इसमें लेयर टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है.
Adobe Photoshop in Hindi
यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है. जो Multi-layer के साथ Raster Image Editing के लिए बनाया गया है. इसके साथ ही Adobe Photoshop Vector Graphics , Text Editing , 3D Graphics को भी Support करता है. जिसमे Masks , Alpha Compositing , Color (RGB , CMYK , CIELAB , Duotone , Spot) आदि का उपयोग किया जा सकता है.
फोटोशॉप कैसे सीखे
Photoshop में बनायीं गयी फाइल (इमेज) का विस्तारक नाम .psd होता है. साथ ही इसमें अधिक Options को जोडने के लिए Photoshop Plugin का उपयोग किया जा सकता है. एक PSD File में अधिकतम 30,000 Pixels की Width और Height की जा सकती है. जिसे Store करने के लिए 2GB तक के Space की आवश्यकता पड़ती है.
History Of Adobe Photoshop in Hindi
एडोबी फोटोशॉप को 1987 में दो भाईयों थॉमस नॉल और जॉन नॉल ने विकसित किया थॉमस नॉल युनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन में पीएचडी कर रहे थे. तब उन्होंने Macintosh Plus नाम से प्रोग्राम लिखा जिसका उपयोग Gray-scale Image को Monochrome Display के लिए उपयोग किया गया. जिसे Display नाम दिया गया इसके बाद उनके भाई जॉन नॉल ने Display का नाम बदलकर Photoshop नाम रखा.
Photoshop एक डॉट मैट्रिक्स डेटा स्ट्रक्चर अथवा पिक्सेल इमेज एडिटर एक स्क्वायर ग्रिड है. जिसे MacOS और Windows के लिए बनाया गया. जो पहली बार व्यावसायिक तौर पर Barneyscan XP (Scanner Company) के साथ मिलकर 200 Copies मार्केट में Sale की. जिसके बाद दोनों भाईयों ने Adobe Inc. के सामने 1988 में अपने Program को पेश किया.
Adobe Photoshop के Version in Hindi
जिसमे कुछ बदलाव करके 19 फरवरी 1990 को Photoshop 1.0 लांच लिया गया. जिसके बाद ही इसे Adobe Photoshop के नाम से जाना जाता है. जून 1991 में Photoshop 2.0 Launch किया गया.
1993 में Photoshop 2.5 बनाया गया यह पहला Version था. जिसे Window के लिए बनाया गया सितम्बर 1994 में Photoshop 3.0 में Layer का प्रारम्भ हुआ. नवम्बर 1996 में Photoshop 4.0 सामने आया जिसमे एक्शन और एडजस्टिंग लेयर को जोड़ा जाता है.
जिसके बाद Photoshop 5.0 में अलग अलग ओर नए Tools जोड़े गए फिर Photoshop 5.5 जिसकी File Internet के जरिये भेजी जा सकती है. Vector Image को बनाने के लिए Photoshop 6.0 को सितम्बर 2000 में जारी किया गया. इसके पश्चात् Adobe Inc. ने Healing Brush का जोड़कर Adobe Photoshop 7.0 Launch किया जो सबसे ज्यादा प्रसिद्द हुआ.
इसके बाद फोटोशॉप में नयी Creative Suite Version को Release किया गया. अप्रैल 2005 में Photoshop CS2 , Photoshop CS3 (अप्रैल 2007) , Photoshop CS4 (अक्टूबर 2008) , Photoshop CS5 (अप्रैल 2010) , Photoshop CS6 (मई 2012) , Photoshop 14.0 CC (जून 2013) , Photoshop 15.0 CC (जून 2014) , Photoshop 17.0 CC (जून 2016) , Photoshop 20.0 CC (अक्टूबर 2018) , Photoshop 21.0 CC (नवम्बर 2019) , Photoshop 22.0 CC (अक्टूबर 2020) आदि Release किये गए.
Adobe Photoshop का सबसे Latest Version 18 October 2020 को Photoshop 22.0 CC Release किया गया है.
Run Command (Window Key+R) – Run Name (जिस नाम से इस Program को Search किया जाता है) - Photoshop
Extension Name (यह Program की पहचान होती है) - .psd (Photoshop Document)
Adobe Photoshop Work Area in Hindi
- Title Bar - सबसे ऊपर आने वाली पट्टी जहाँ शीर्षक दिया जाता है जिसके Right Side में तीन Buttons दिए होते है जिन्हे Control Button कहा जाता है
- Minimize (Alt+Space+N) - Program को Task Bar में भेजने के लिए मिनीमाइज किया जाता है.
- Maximize (Alt+Space+X) - Program को Screen के अनुसार करने के लिए मैक्सीमाइज़ का उपयोग किया जाता है . या Restore (Alt+Space+R) - Program को पहले जैसी स्थिति में लाने के लिए किया जाता है.
- Close (Alt+Space+C/ Alt+F4) - Program को बंद करने के लिए क्लोज का उपयोग किया जाता है.
- Menu Bar (Alt) - टाइटल बार के नीचे आने वाली पट्टी जहाँ Program के Option होते है.
- Tool Option Bar - यह मेनू बार के नीचे Left Side रहती है इसके Option हमेशा बदलते रहते है. क्यों की जब Adobe Photoshop के किसी भी Tool का उपयोग किया जाता है. तो उससे सम्बन्धित सारे Option दिखाई देते है.
- Pallettes Bar - यह भी मेनू बार के नीचे Right Side में होती है. जहाँ अलग अलग Pallets को जोड़ा जा सकता है. File Browser और Brushes आदि को सीधे ही उपयोग में लिया जा सकता है. तथा और अधिक Options को जोड़ा जा सकता है.
- Pallettes - किसी Photo , Graphics या Text आदि को Create करने में मदद के लिए Right Side में आने वाली छोटी छोटी Windows को ही Pallettes कहा जाता है. जिन्हे अपनी सुविधानुसार हटा और बढ़ा सकते है.
- Tool Box - इस बॉक्स में किसी भी Image , Text , Graphics आदि को Edit करने के सम्बन्धित Tools होते है. जो अधिकतर Left Side में खड़े रूप में दिखाई देती है. जिसे सुविधानुसार इधर उधर रखा जा सकता है.
Tools Of Abode Photoshop in Hindi
Adobe Photoshop के Tool Box में बहुत से टूल्स होते है. जिनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले उस टूल के आइकॉन पर Mouse से Click करना होता है. अथवा Keyboard की Shortcut Keys का उपयोग किया जा सकता है.
Marquee Tool
इस Tool का उपयोग Image के भाग को Select करने के लिए किया जाता है ये सबसे पहला Options होता है इसका उपयोग करने के लिए Mouse से Click या Keyboard की M Key का उपयोग किया जाता है इसमें चार Tools होते है.
- Rectangle Marquee Tool - यह Image को Square (वर्ग) रूप में Select करने के लिए उपयोग में लिया जाता है.
- Elliptical Marquee Tool - इस Tool उपयोग Image को Round (गोल) Select करने के लिए किया जाता है.
- Single Row Marquee Tool - इस टूल के माध्यम से Image , Graphics को Row (पंक्ति) के रूप में Select करने के लिए उपयोग में लिया जाता है.
- Single Column Marquee Tool - इस टूल का उपयोग Image को Column (खड़ी लाइन) में Select करने के लिए किया जाता है
Move Tool
इस टूल का उपयोग किसी Image , Text या Layer को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए किया जाता है Move Tool को Select करने के लिए माउस से Click करके या Keyboard की V Key Press करके Active किया जा सकता है
Lasso Tool
इस टूल से Image या Layer हिस्से को बारीकी से अपनी इच्छानुसार Select किया जाता है. इसको Active करने के लिए माउस से क्लिक कर सकते है. अथवा Keyboard की Shortcut L Key का उपयोग किया जा सकता है. इस टूल को तीन भागो में बांटा गया है. इसको Tool को Active करने के लिए Mouse का Right Click करना होता है.
- Lasso Tool - इस टूल का उपयोग Photo या Layer को Free Hand Select करने के लिए किया जाता है. जिसके लिए माउस के क्लिक को दबाकर उस Area को Select किया जाता है.
- Polygonal Lasso Tool - इस टूल का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है. जिससे Image या Layer के भाग को गुणवत्ता और अधिक बारीकी से Select कर सकते है. जिसके लिए माउस के Left Click का उपयोग किया जाता है.
- Magnetic Lasso Tool - इस टूल का उपयोग Image या Layer को सबसे जल्दी से Select करने के लिए किया जाता है. इससे Layer Automatic Select की जा सकती है.
Magic Wand Tool
यह भी एक प्रकार का Selection Tool होता है. जो Image या Layer के Same Color Area को Select करता है. जिस Color पर माउस से Click किया जाता है. पूरी Image के उस Color को Select किया जा सकता है. Selection में अधिक Area को जोडने के लिए Keyboard के Shift को दबाकर माउस से Click कर सकते है. इसको Active करने के लिए माउस से Click या Keyboard से W Key का उपयोग कर सकते है.
Crop Tool
इस Tool का उपयोग Photo या Layer को काटने के लिए किया जाता है. साथ ही Image को Resize भी किया जा सकता है. इसको Active करने के लिए माउस से Click या Keyboard से C Key का उपयोग किया जाता है.
Slice Tool
इस Tool का उपयोग Image या Layer को अनेक हिस्सों में बांटने के लिए किया जाता है. इसका ज्यादातर उपयोग Web Templates बनाने के लिए किया जाता है. इसको Mouse के Click और Keyboard की K Key का उपयोग करके Active किया जाता है ये दो प्रकार का होता है. एक Slice Tool और दूसरा Slice Select Tool - यह टूल Slice किये गए भाग को Select करने के लिए उपयोग में लिया जाता है.
Healing Brush Tool
इस टूल का उपयोग Image या Layer के दाग धब्बों को हटाने के लिए किया जाता है. जिसके लिए Keyboard की Alt Key का उपयोग किया जाता है. यह एक Clone Stamp Tool है.
- Patch Tool - इसका उपयोग पुरानी Image को Patching करने के लिए उपयोग में लिया जाता है. इनको Active करने के लिए Mouse से Click या Keyboard की J Key का उपयोग करते है.
Brush Tool
इस टूल से Image या Layer को Finishing या Fine Look देने के लिए , Skin Tone को मिलाने के लिए उपयोग किया जाता है. तथा Brush की Size को कम ज्यादा करने के लिए Mouse के Right Click का प्रयोग होता है.
- Pencil Tool - यह टूल Brush Tool का ही भाग होता है. इनको Active करने के लिए Mouse से Click या Keyboard की B Key का उपयोग करते है.
Clone Stamp Tool
यह एक प्रकार का Repairing Tool है. जो Image या Layer के भाग का Clone तैयार करता है. और Damage भाग को Repair करता है. Clone तैयार करने के लिए Keyboard के Alt Key का उपयोग किया जाता है.
- Pattern Stamp Tool - यह Clone Stamp Tool का ही भाग होता है इन दोनों में फर्क ये होता है. की Clone Stamp Tool Image के भाग का ही उपयोग करता है. जबकि Pattern Stamp Tool में Selected Patterns का उपयोग किया जाता है. इनको Active करने के लिए Mouse से Click या Keyboard की S Key का उपयोग करते है.
History Brush Tool
इस टूल का उपयोग जो Patterns या Effects Apply किये गए है. उनको हटाने के लिए किया जाता है.
- Art History Brush Tool - यह एक Brush की तरह कार्य करता है. इनको Active करने के लिए Mouse से Click या Keyboard की Y Key का उपयोग करते है
Eraser Tool
यह टूल Image और Layer को मिटाने का काम करता है. तथा Eraser Tool की Size को कम ज्यादा करने के लिए Mouse के Right Click का प्रयोग होता है.
- Background Eraser Tool - इस टूल का उपयोग Image और Layer के मिलते जुलते Color को Remove करने के लिए होता है. अर्थात Image और Layer के Background को हटाने के लिए प्रयोग होता है.
- Magic Eraser Tool - यह Tool Image के Single Similar Color को Select करके उसे हटाया जा सकता है. इनको Active करने के लिए Mouse से Click या Keyboard की E Key का उपयोग करते है.
Paint Bucket Tool
इसका उपयोग Image और Layer पर कलर भरने के लिए किया जाता है. कलर को Select करने के लिए Keyboard के Alt Key का उपयोग किया जा सकता है.
Gradient Tool - इस टूल का उपयोग Image या Layer में Gradient (एक साथ Multi Color) Color भरने के लिए किया जाता है. इनको Active करने के लिए Mouse से Click या Keyboard की G Key का उपयोग करते है.
Blur Tool
यह टूल Image या Layer के Sharpness को Blur करने और Grain को हटाने के लिए उपयोग किया जाता है. इसकी साइज को कम ज्यादा करने के लिए Toolbar में Percentage का Set कर सकते है.
- Sharpen Tool - यह टूल Image और Layer को Sharp (तीखा) करने के लिए प्रयोग होता है. यह धुंधली Image को साफ करने के लिए उपयोगी है.
- Smudge Tool - इस टूल का उपयोग Image या Layer के Color को Mix करने के लिए किया जाता है. इनको Active करने के लिए Mouse से Click या Keyboard की R Key का उपयोग करते है.
Dodge Tool
यह टूल Image के Pixel Colors को light करने के लिए उपयोग में लिया जाता है.
- Burn Tool - इस टूल का उपयोग Image या Layer के Pixel Color को Dark करने के लिए किया जाता है.
- Sponge Tool - इसका उपयोग Image या Layer के भाग के Color को Saturate करता है. अर्थात Pixel Color को Sharp और Light करने के लिए Saturate चुन सकते है. इनको Active करने के लिए Mouse से Click या Keyboard की O Key का उपयोग करते है.
Selection Tool
- Path Selection Tool - इसका उपयोग पेन टूल के द्वारा बनाई गए Path को Select करने के लिए किया जाता है. इसको Active करने के लिए Mouse से Click या Keyboard की A Key का उपयोग करते है.
Type Tool
इस टूल का उपयोग Image या Layer पर Text लिखने के लिए किया जाता है.
- Horizontal Type Tool - इसका उपयोग Text को Horizontal रूप में लिखने के लिए किया जाता है.
- Vertical Type Tool - इसका उपयोग Text को Vertical रूप में लिखने के लिए किया जाता है.
- Horizontal Type Mask Tool - इसका उपयोग Text को Horizontal रूप में लिखकर Formatting लगाने के लिए किया जाता है.
- Vertical Type Mask Tool - इसका उपयोग Text को Vertical रूप में लिखकर Formatting लगाने के लिए किया जाता है. इनको Active करने के लिए Mouse से Click या Keyboard की T Key का उपयोग करते है.
Pen Tool
इस टूल का उपयोग Image को Micro Select (Smoothly Select) करने के लिए किया जाता है
- Free From Pen Tool - इसे Free Hand Select करने के लिए किया जाता है. इनको Active करने के लिए Mouse से Click या Keyboard की P Key का उपयोग करते है.
Shape Tool
इस टूल का उपयोग Shapes बनाने के लिए किया जाता है.
- Rectangle Tool - इसका उपयोग आयताकार आकृति बनाने के लिए किया जाता है.
- Rounded Rectangle Tool - इसका उपयोग गोल Corner आयताकार आकृति बनाने के लिए किया जाता है.
- Ellipse Tool - इसका उपयोग गोल आकृति बनाने के लिए किया जाता है. Keyboard की Shift Key से Circle Shape बना सकते है.
- Polygon Tool - इसका उपयोग Multi Side Shape बना सकते है. इनकी आकृतियों को अपनी जरूरत के अनुसार Modify किया जाता है. इनको Active करने के लिए Mouse से Click या Keyboard की U Key का उपयोग करते है.
Note Tool
इस टूल से Image या Layer के नीचे Notes , Comments लिखने के लिए उपयोग में लिया जाता है.
- Audio Annotation Tool - इसका उपयोग Layer या Image के नीचे Audio Notes डालने के लिए किया जाता है. इनको Active करने के लिए Mouse से Click या Keyboard की N Key का उपयोग करते है.
Eyedropper Tool
इसका उपयोग Color Pick करने के लिए किया जाता है.
- Measure Tool - इसके द्वारा Image या Layer के Working Area की लम्बाई चौड़ाई को मापा जा सकता है.
Hand Tool
इस Tool का प्रयोग Image या Layer को ऊपर नीचे सिसकाने के लिए किया जाता है. इसके लिए Keyboard के Space Key का उपयोग किया जाता है.
Zoom Tool
इस टूल का उपयोग Object को Zoom करने के लिए किया जाता है. इसके लिए Keyboard के Shift और Ctrl के साथ Mouse के Scroll से भी Zoom किया जा सकता है.
Color Picker
नीचे दिए गए दो Color Box से Text या Background के Color को चुने सकते है