Types Of Keyboard Keys in Hindi | Function Keys in Computer Keyboard | Toggle Keys in Computer Keyboard | Punctuation Key in Computer Keyboard | Application Keys in Computer Keyboard | Alphabetic Keys in Computer Keyboard | Combination Keys in Computer Keyboard | Editing Keys in Computer Keyboard | Navigation Keys in Computer Keyboard | Numerical Keys in Computer Keyboard | Multimedia Keys in Computer Keyboard | Special Keys in Computer Keyboard
Computer Keyboard एक इनपुट डिवाइस है Keyboard को Hindi में कुंजीपटल कहते है. Keyboard का मुख्य कार्य (Text) अक्षर लिखने के लिए किया जाता है जिससे. Computer को निर्देश दिया जाता है
इसका आविष्कार Christopher Lanthem Sholes ने 1868 में. Typewriter के रूप में किया जिसमे 84 Keys थी एवं 1878 में. Shift Key शामिल की गयी
1981 में IBM Company ने Model F Keyboard बनाया जिसमे 101 से 104 Keys शामिल की गई
कीबोर्ड की सभी Keys को एक विशेष आकृति में रखा गया है जिसे. Layout कहा जाता है दुनिया में अलग अलग भाषाओ के लिए अलग अलग Layout के. Keyboard का उपयोग होता है लेकिन जो सबसे ज्यादा Layout उपयोग में लिया जाता है उसे. QWERTY Layout कहा जाता है QWERTY नाम Keyboard में लिखी गयी. Alphabet के अनुसार दिया गया है
Types Of Keyboard Keys in Hindi
1. Defacto Stranded Keyboard - Computer के जिस Keyboard में 102 से लेकर 108 Keys होती है इसमें. Media से सम्बन्धित Keys नहीं होती है
2. Multimedia Keyboard - Computer के जिस Keyboard में 108 से ज्यादा Keys होती है इसमें. Media से सम्बन्धित Keys होती है जिसके कारण ही इसे. Multimedia Keyboard कहा जाता है
1. Function Keys in Computer Keyboard
Keyboard के सबसे ऊपर आने वाली Keys जिनमे F के साथ संख्या लिखी हुई होती है. F1 से F12 तक की Keys Function Keys कहलाती है इनका. Use किसी विशेष कार्य के लिए किया जाता है साथ ही अलग अलग प्रोग्राम में. Shortcut के रूप में अलग अलग प्रयोग होता है
- F1 Key का प्रयोग Help व Support Center को Open करने के लिए किया जाता है F1 Press करने से. Help Center Open होता है Window Key + F1 दबाने से. Window Help & Support Center Open किया जा सकता है तथा. Ctrl के साथ F1 Press करने से Task Pane Open हो जाता है
- F2 Key का उपयोग File व Folder का नाम. Change करने के लिए किया जाता है F2 Press करने से. Microsoft Excel में Active Cell में बदलाव करने के लिए होता है Alter + Shift + F2 दबाने से. Microsoft Word में File को Save और Save As किया जा सकता है तथा. Ctrl के साथ F2 Press करने से Microsoft Word में Print Preview Open हो जाता है. Tally में Entry के दोहरान Date बदलने के लिए भी किया जाता है
- F3 Key को Press करने से Search Option को Open करने के लिए किया जाता है. Shift के साथ F3 Press करने से. Microsoft Word में Selected Text के Case को Change किया जा सकता है
- F4 Key का प्रयोग Alter के साथ करने से Computer को Shut Down किया जा सकता है. Tally में Contra Voucher में Entry करने के लिए भी किया जाता है
Computer Keyboard के बारे में Hindi में
- F5 Key के उपयोग से Computer को Refresh करने के लिए किया जाता है. Microsoft Power Point में Slide Show दिखाने के लिए तथा. File या Folder को Reload करने के लिए किया जाता है Tally में. Payment Voucher में Entry करने के लिए भी किया जाता है
- F6 Key का उपयोग Address Bar में जाने के लिए किया जाता है Laptop में Volume कम करने और. Tally में Receipt Voucher में Entry करने के लिए भी किया जाता है
- F7 Key का प्रयोग Laptop में Volume बढ़ाने , Microsoft Word में. Spelling & Grammar Open का उपयोग करने के लिए तथा. Tally में Journal Voucher में Entry करने के लिए भी किया जाता है
- F8 Key का उपयोग Computer Window Booting करने के लिए . Computer को Safe Mode में On करने के लिए किया जाता है. Tally में Sales Voucher में Entry करने के लिए भी किया जाता है
- F9 Key का उपयोग Laptop की Brightness घटाने के लिए साथ ही. Tally में Purchase Voucher में Entry करने के लिए भी किया जाता है
- F10 Key का उपयोग Menu Open करने के लिए किया जाता है और. Laptop की Brightness बढ़ाने के लिए और. Tally में Reserve Journal Voucher में Entry करने के लिए भी किया जाता है
- F11 Key के उपयोग से Computer Display को Full Screen Mode में करने के लिए किया जाता है
- F12 Key का प्रयोग Microsoft Word , Excel , Power Point में. File को Save As करने के लिए किया जाता है
2. Toggle Keys in Computer Keyboard
Keyboard के Right Side में संकेतक Light होती है जो Switch (On/Off) करने वाली Keys होती है. Toggle Keys कहलाती है ये तीन प्रकार की होती है
- Caps Lock Key का प्रयोग Character को Small letter व. Capital Letter में लिखने के लिए किया जाता है
- Num Lock Key का प्रयोग Number Digits को On / Off करने के लिए किया जाता है
- Scroll Lock Key का प्रयोग Scroll Bar को On / Off करने के लिए किया जाता है
3. Punctuation Key in Computer Keyboard
Computer Keyboard की इन सभी Keys के उपयोग से Document में. Sign Type करने के लिए किया जाता है इन Keys को. Symbolic Keys भी कहलाती है इनका Sign और उनका नाम निम्न है
Sign Name~ Tilde
! Exclamation Mark
4.Special Keys in Computer Keyboard
Computer Keyboard की जिन Keys का Use किसी विशेष कार्य को सम्पन्न करने के लिए किया जाता है
- Esc Key का प्रयोग किसी Option व Application को रोकने के लिए किया जाता है
- Print Screen/SysRq Key का उपयोग किसी Topic या Option का. Screenshot लेने के लिए किया जाता है
- Tab Key का प्रयोग Words के बीच 0.5 Points या 5 अक्षरों की जगह छोड़ने के लिए किया जाता है
- Pause/ Break Key का उपयोग किसी Action को Temperery Hold करने या. Game को Pause करने के लिए किया जाता है
- Enter Keys / Return Key का प्रयोग किसी Command या Operation को. Execute करने के लिए किया जाता है
5. Application Keys in Computer Keyboard
Computer Keyboard की इन Keys का प्रयोग List Open करने के लिए किया जाता है
- Menu Key का उपयोग किसी Topic के Menu Open करने या Mouse के Right Click के. Option Open करने के लिए किया जाता है
- Window Key का प्रयोग Start Menu पर Click करने के लिए इसे WK या Win Key भी कहते है
6. Alphabetic Keys in Computer Keyboard
Computer Keyboard की ये सभी Keys A से Z तक की Keys होती है जो. Alphabet Write करने के लिए Use होती है
7. Combination Keys in Computer Keyboard
Computer Keyboard की ऐसी Keys जो किसी अन्य Keys के साथ Use की जाती है
- Alt Key का पूरा नाम Alter Key होता है
- Ctrl Key का पूरा नाम Control Key होता है
- Shift Key का दूसरा नाम Modification Key होता है इसका उपयोग किसी एक. Letter को Lower या Upper लिखने के लिए किया जाता है
8. Editing Keys in Computer Keyboard
Computer Keyboard की ऐसी Keys जो Change करने के लिए Use होती है
- Insert Key का प्रयोग Text को Overwrite करने के लिए किया जाता है
- Delete Key का उपयोग Document , File , Folder को Delete करने एवं. Left Side से Letter मिटाने के लिए किया जाता है
- Backspace Key का प्रयोग Text को Right Side से Letter मिटाने के लिए किया जाता है
- Space Bar का उपयोग 1 letter की जगह छोडने के लिए किया जाता है
- Fn Key का प्रयोग Laptop में होता है जो Function Keys को Apply या On करने के लिए किया जाता है
9. Navigation Keys in Computer Keyboard
Computer Keyboard की ऐसी Keys जो कर्सर को Move करने के लिए इसे Arrow Keys भी कहते है
- Page Up Key का प्रयोग Document के Page में Up करने के लिए किया जाता है
- Page Down Key का उपयोग Document के Page में Down करने के लिए किया जाता है
- Home Key का प्रयोग Text की line में आगे आने के लिए एवं Ctrl के साथ Home Key से. Paragraph के शुरू में कर्सर लाने के लिए किया जाता है
- End Key का उपयोग Text की line में पीछे आने के लिए एवं Ctrl के साथ End Key से. Paragraph के पीछे कर्सर लाने के लिए किया जाता है
- Right Arrow Key का प्रयोग कर्सर को Right Side में लाने के लिए किया जाता है
- Left Arrow Key का उपयोग कर्सर को Left Side में लाने के लिए किया जाता है
- Up Arrow Key का प्रयोग कर्सर को Top Side में लाने के लिए किया जाता है
- Down Arrow Key का उपयोग कर्सर को Bottom Side में लाने के लिए किया जाता है
10. Numerical Keys in Computer Keyboard
Computer Keyboard की इन सभी Keys का प्रयोग. Number Type करने के लिए किया जाता है ये 0 से 9 तक होती है जब Num Lock. On रहता है तो संख्याएँ Type कर सकते है जब Off रहता है तो. Navigation Keys का कार्य करता है
11. Multimedia Keys in Computer Keyboard
Computer Keyboard की ये Keys Multimedia Keyboard में ही आती है
- Home Key का प्रयोग Browser Open करने के लिए किया जाता है
- Email Key का उपयोग Email Open करने के लिए किया जाता है
- My Computer Key का प्रयोग My Computer Open करने के लिए किया जाता है
- Calculator Key का उपयोग Calculator Open करने के लिए किया जाता है
- Mute Key का प्रयोग Sound को बंद करने के लिए किया जाता है
- Play Key का उपयोग Song या Video को On / Off करने के लिए किया जाता है
- Pause Key का प्रयोग Song या Video को Stop करने के लिए किया जाता है
- Previous Key का उपयोग Previous Song या Video को Play करने के लिए किया जाता है
- Next Key का प्रयोग Next Song या Video को करने के लिए किया जाता है
- Volume Up Key का उपयोग Sound बढ़ाने के लिए किया जाता है
- Volume Down Key का प्रयोग Sound घटाने के लिए किया जाता है
- Reload Key का उपयोग Internet Page को Refresh करने के लिए किया जाता है
- Full Screen Key का प्रयोग Program को Full Screen पर देखने के लिए किया जाता है
- Power Button Key का उपयोग Computer को Shut Down करने के लिए किया जाता है
Computer Keyboard के बारे में Hindi में
- Screen Brightness Increase Key का प्रयोग Computer की Brightness बढ़ाने के लिए किया जाता है
- Screen Brightness Decrease Key का उपयोग Computer की. Brightness घटाने के लिए किया जाता है
- Sleep Key का प्रयोग Computer को On करने के लिए किया जाता है
- Wake Up Key का उपयोग Computer को Off करने के लिए किया जाता है
Computer Keyboard के Notes Hindi में
- Window Keys की Shortcut Ctrl + Esc Key होती है
- Typing के लिए Finger को Stay करने को Show करने वाली Keys F व J होती है जिन्हे. Bump Keys कहा जाता है
- Keyboard में 5 Keys Double होती है - Enter , Alt , Ctrl , Window Keys , Shift
- Task Bar Open करने की Shortcut Alt + Ctrl + Delete या Shift + Ctrl +Esc होती है
- Keyboard को Computer से जोड़ने के लिए के स्थान को. Port कहा जाता है ये दो प्रकार के होते है एक. PS/2 (Personal System/2) - ये गोल मुंह की 6 पिन वाला होता है दूसरा. USB (Universal Serial Bus) - ये चौकोर मुँह का होता है ये. Pendrive , Card Reader वाले स्थान पर लगाया जाता है