Microsoft Office in Hindi | माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है हिंदी में | Microsoft Office के Versions | माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के प्रकार | Parts of Microsoft Office | माइक्रोसॉफ्ट वर्ड क्या है | माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल क्या है | माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट क्या है | माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस क्या है | माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक क्या है | माइक्रोसॉफ्ट इंफोपाथ क्या है | माइक्रोसॉफ्ट वन नोट बुक क्या है | माइक्रोसॉफ्ट पब्लिशर क्या है | माइक्रोसॉफ्ट शेयर पॉइंट वर्कस्पेस क्या है
यदि आपके पास कम्प्यूटर है. तो आपने Microsoft Office का नाम जरूर सुना होगा. यह कम्प्यूटर पर सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जाने वाला प्रोग्राम है. चाहे वह स्कूल हो , कॉलेज हो , ऑफिस हो , दुकान हो हर जगह Microsoft Office का प्रयोग किया जाता है. यदि आप हिंदी में जानना चाहते है की माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है. तो यहाँ लिखी गयी समस्त जानकारी को अंत तक पढ़े.
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है (Microsoft Office in Hindi)
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है. यह एक ऐसा ऑफिस Suite (प्रोग्रामो का समूह) है. जो माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन द्वारा Office के कार्यो को सरलता से करने के लिए बनाया गया.
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को पहली बार 1 अगस्त 1988 में Las - Vegas (USA) में माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन के Co - Founder विलियम बिल गेट्स ने लॉन्च किया था. जिसमे तीन प्रोग्रामो का समूह था. Word , Excel , Power point. जो मैक ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए शुरू किया गया था.
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए 19 नवम्बर 1990 में इसका पहला Version Microsoft Office 1.0 लाया गया लेकिन M.S. Office 7 सबसे प्रसिद्द होने वाला ऑफिस सूट माना जाता है. सबसे ज्यादा बदलाव इसी Version में किया गया वर्तमान में इसका नया Version Microsoft Office 2019 है.
Microsoft Office के Versions
Year Name
- 1990 M.S. Office 1.0
- 1992 M.S. Office 3.0
- 1994 M.S. Office 4.3 इसमें M.S. Access को जोड़ा गया
- 1995 M.S. Office 95
- 1997 M.S. Office 97
- 2000 M.S. Office 2000 इसमें M.S. Outlook , Front Page को जोड़ा गया
- 2002 M.S. Office 2002
- 2003 M.S. Office 2003 इसमें M.S. Info Path को जोड़ा गया
- 2007 M.S. Office 2007
- 2010 M.S. Office 2010
- 2013 M.S. Office 2013
- 2016 M.S. Office 2016
- 2019 M.S. Office 2019
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के प्रकार (Parts of Microsoft Office)
Microsoft Word in Hindi (माइक्रोसॉफ्ट वर्ड क्या है)
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एक वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम है. जिसका प्रयोग हमें बड़ी Typing , टेक्स्ट में बदलाव , प्रिंट आदि ऑप्शन्स के लिए उपयोग करते है जैसे :- Application , Report , Letter , Draft , Resume , C.V. , Greeting Card Etc. इसमें बनाये गए Document को .docx नाम से सुरक्षित किया जाता है यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का सबसे लोकप्रिय प्रोग्राम है.
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल क्या है (Microsoft Excel in Hindi)
इस प्रोग्राम का उपयोग सूचनाओं को सारणीबद्ध करने के लिए किया जाता है. इसीलिए इसे Spreadsheet भी कहते है इसमें सूत्रों का निर्माण करके तुरंत परिणाम प्राप्त किया जा सकता है. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के कार्यस्थल को Cells कहा जाता है. जहाँ पर डाटा को रखा जाता है. यहाँ पर हम समस्त गणितीय गणनाओ का हल कर सकते है. जैसे :- Bill , Invoice , Mark-sheets Etc. बना सकते है, इसमें बनाये गए डाटा को .xlsx नाम से सुरक्षित किया जाता है.
Microsoft Power Point in Hindi (माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट क्या है)
इस प्रोग्राम का प्रयोग स्लाइडो के माध्यम से सूचनाओं का प्रेजेंटेशन बनाने के लिए किया जाता है. जिसमे शब्द, ध्वनि, फोटो, और एनीमेशन भी जोड़ सकते है. इसे पोर्टफोलियो भी कहते है. जैसे :- Advertisement , Presentation , Animation Etc. का निर्माण कर सकते है. इसमें बनाये गए प्रेजेंटेशन को .pptx नाम से सुरक्षित किया जाता है
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस क्या है (Microsoft Access in Hindi)
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस का उपयोग कंपनी, स्कूल आदि के डाटा को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है. यह एक प्रकार का Data Base Management System प्रोग्राम है. इसमें सूचनाओं को टेबल में रखा जाता है. जिन्हे आपस में जोड़ा जा सकता है. इसे DBMS भी कहते है. इसमें बनाये गए डाटा को .accdb नाम से सुरक्षित किया जाता है
Microsoft Outlook in Hindi (माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक क्या है)
इस प्रोग्राम का उपयोग किसी व्यक्ति, फर्म आदि को ई-मेल भेजने व प्राप्त करने के लिए किया जाता है. ये एक प्रकार E-mail Client होता है. जिससे हम Real Time Mail Receive कर सकते है. इसलिए इसे PIM भी कहते है.
माइक्रोसॉफ्ट इंफोपाथ क्या है (Microsoft Infopath in Hindi)
इसका प्रयोग Designer, Filler Electronic फॉर्म डिज़ाइन करने के लिए किया जाता है. जैसे :- Text Box, Radio Button, Check Box Etc. आदि बना सकते है,
Microsoft One Note Book in Hindi (माइक्रोसॉफ्ट वन नोट बुक क्या है)
माइक्रोसॉफ्ट वन नोटबुक का उपयोग Hand Writing में टेक्स्ट लिखने के लिए किया जाता है.
माइक्रोसॉफ्ट पब्लिशर क्या है (Microsoft Publisher in Hindi)
इस प्रोग्राम का प्रयोग कार्ड बनाने के लिए किया जाता है जैसे :- Business Card, Greeting Card, Calender's, Newsletter Etc. बना सकते है.
Microsoft Share Point Workspace in Hindi (माइक्रोसॉफ्ट शेयर पॉइंट वर्कस्पेस क्या है)
इसे Microsoft Groove भी कहते है.
Note :- Microsoft Office 1.0 से Microsoft Office 2003 तक मेनू बार (जो ऑप्शन्स को लिस्ट के रूप में करता है) आती थी. किन्तु Microsoft Office 2007 से लेकर अब तक रिबन (जो ऑप्शन्स को हमारे सामने Open रहता) आते है. रिबन सिस्टम को Fluent User Interface भी कहते है.
Note :- आप हमारे Youtube Channel से RSCIT , Basic , CCC और Tally Course भी सीख सकते है