New Window Installation Process in Hindi | कम्प्यूटर फॉर्मेट कैसे करे | Computer Configuration Check in Hindi | कम्प्यूटर कॉन्फ्रेंसिंग हिंदी में | Window 11 Requirements in Hindi | Windows Upgrade to Windows 11 in Hindi | Window 11 Features in Hindi
यहाँ कम्प्यूटर को फॉर्मेट करने और नई विंडो इनस्टॉल करने के तरीको का वर्णन किया गया है. आप सभी जानते है. की वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन ने 24 जून 2021 को Window 11 को लांच किया। किन्तु आपको बता दे. किसी भी विंडो को इनस्टॉल करने के लिए आपके कम्प्यूटर या लैपटॉप को Window 11 की सिस्टम आवश्यकताओ को पूरा करना जरुरी है. प्रत्येक विंडो में कुछ ना कुछ नई सुविधाएं होती है. Window 11 को Install करने के लिए सबसे पहले.कम्प्यूटर या लैपटॉप के कॉन्फ़िगरेशन की जाँच कर ले.
New Window Installation Process in Hindi (कम्प्यूटर फॉर्मेट कैसे करे)
यदि आपका कम्प्यूटर या लैपटॉप में नीचे दी गयी सभी मिनिमम कॉन्फ़िगरेशन की जरूरत को पूरा करते है. तो आप विंडो 7, विंडो 8, विंडो 10 और विंडो 11 इनस्टॉल कर सकते है. यदि आपका कम्प्यूटर या लैपटॉप विंडो 11 की सभी कॉन्फ़िगरेशन को पूरा करता है. तो आप अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में Window 7, Window 8 और Window 10 भी Install कर सकते है. और आप विंडो 10 के अतिरिक्त कोई भी अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम चला रहे है. तो आप अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप को फॉर्मेट करके विंडो 11 इनस्टॉल कर सकते है. इसके साथ ही यदि आपके कम्प्यूटर या लैपटॉप में Window 10 Install है. तो आप उसे अपग्रेड कर सकते है. आपके कम्प्यूटर या लैपटॉप को फॉर्मेट करने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
Computer Configuration Check in Hindi (कम्प्यूटर कॉन्फ्रेंसिंग हिंदी में)
यदि आप अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप की कॉन्फ़िगरेशन चेक करना चाहते है. तो My Computer के ऊपर राइट क्लिक करके Properties पर क्लिक कर सकते है. या आप कीबोर्ड की शॉर्टकट Window Key के साथ Pause Break Key का उपयोग करके भी चेक कर सकते है.
Window 11 Requirements in Hindi
- किसी भी कम्प्यूटर या लैपटॉप में Window 11 को अपडेट, Install और Format करने के लिए आपके CPU 64 Bit या इससे Upper Version का होना जरुरी है. यदि CPU 32 Bit का है. तो आप Window 11 Install नहीं कर सकते है. फिर आपको विंडो 7, 8, 10 32 Bit से ही काम चलाना पड़ेगा।
- इसके साथ ही आपके कम्प्यूटर या लैपटॉप की RAM (रैंडम एक्सेस मैमोरी) 4 GB की होना आवश्यक है.
- विंडो 11 के लिए कम से कम 64 GB का क्षमता होना चाहिए। यदि आपके C Drive का क्षमता इससे कम हुआ तो आप Window 11 Install नहीं कर पाएंगे।
- यदि आप विंडो 10 से विंडो 11 में अपग्रेड करना चाहते है. तो आपको हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी।
New Window Installation Process in Hindi
किसी भी कम्प्यूटर या लैपटॉप को Format करने या नई Window Install करने (जैसे विंडो 7, विंडो 8 , विंडो 10 और विंडो 11 आदि) के लिए आपके पास CD / DVD / USB फ़्लैश ड्राइव (बूटेबल पेनड्राइव) का होना जरुरी है. साथ ही आपके पास उस विंडो का सेटअप होना आवश्यक है.
- सबसे पहले आप अपने बूटेबल पेनड्राइव , CD / DVD को अपने CPU में लगाए। जिसमे आपका ऑपरेटिंग सिस्टम का सेटअप हो. इसके बाद अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप को रीस्टार्ट करे F8 Key को बार बार Press करते रहे और सामने आने वाले सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़े और उनका पालन करे.
- यदि आपके सामने विंडो इंस्टालेशन का पेज नहीं आता है. तो आपको अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप की सिस्टम BIOS (बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम) सेटिंग को बदलने के आवश्यकता होगी।
- BIOS Setting लाने के लिए कीबोर्ड की शॉर्टकट Alt के साथ Ctrl और Delete Key का एक साथ प्रयोग करके.कम्प्यूटर या लैपटॉप को रीस्टार्ट करें। और जब कम्प्यूटर या लैपटॉप स्टार्ट हो रहा हो. तब कीबोर्ड से F2 , Del , Esc , F12 आदि Keys का प्रयोग करके BIOS Setting लायी जा सकती है.
- BIOS Setting को आप ध्यानपूर्वक बदले। निम्न ऑप्शन्स चुने जैसे :- Advanced BIOS Features, Boot Option या Boot Option Priority Etc.
- यहाँ आपको मिलने वाले ऑप्शन्स में 1st Boot Device में पेनड्राइव या CD / DVD को Select करें। साथ ही 2nd Boot Device में हार्डडिस्क को चुने। और आपके द्वारा बदली गई Setting को Save कर ले.
Note :- BIOS Setting को Save करने के लिए F4 , F10 का उपयोग किया जाता है
- इसके बाद अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप को पुनः रीस्टार्ट करें।
- कम्प्यूटर या लैपटॉप से F8 Key को बार बार Press करे.
- सामने आने वाले "Install Window" पेज पर अपनी भाषा और अन्य प्राथमिकताएं भरे. और फिर Next पर क्लिक करके अब Install Now पर क्लिक करें।
- इसके बाद I Accept The License Terms के सामने वाले Check Box पर क्लिक करें। और फिर Next पर क्लिक करके सामने आने वाले Custom (Advanced) पर क्लिक करें।
- यहाँ से आप विंडो जिस ड्राइव में इनस्टॉल करनी है. वो ड्राइव चुने। उसके बाद नीचे दिए गए Drive Option पर क्लिक करके। यहाँ Format पर क्लिक करके. Yes पर क्लिक करें। अब Next पर क्लिक करें। और कुछ समय रुके।
- इसके बाद आपके सामने User Name में अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप का नाम लिख कर. और Next पर क्लिक करे. अब Type a Password में Password और नीचे Same Password Retype करें. Type a Password Hint में Hint लिखे और Next पर क्लिक करें।
- यहाँ सामने आने वाले Product Key में आपको अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को खरीदने पर मिली. Product ID लिखे और Next पर क्लिक करके Ask Me Later पर क्लिक करें।
- अब अपनी देश का Time Zone चुने और Next पर क्लिक करके Wait करे.
Windows Upgrade to Windows 11 in Hindi
यदि आप विंडो 10 को विंडो 11 से अपग्रेड कर रहे हैं. तो आप तब तक प्रतीक्षा करें। जब तक आपका कम्प्यूटर या लैपटॉप विंडो अपडेट करने के लिए आपको सूचित नहीं करता है. यदि आप Manually Upgrade करना चाहते है. तो सबसे पहले यह जाँच करे की क्या विंडो 11 आपके कम्प्यूटर या लैपटॉप के लिए तैयार है. जाँच करने के लिए आप इस प्रक्रिया का अनुसरण करे. Start - Setting - Update and Security - Window Update यदि यहाँ अपडेट आ रहा है तो आप अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में Window 11 Install and Format कर सकते है.
यदि आप अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में Window 11 Install और Format करते है. तो आपके. कम्प्यूटर या लैपटॉप की C Drive पूरी तरह से Clean हो जाती है. पुरानी विंडो के कोई भी डाटा नहीं रहता। अपने डाटा को सुरक्षित करने के लिए आप बैकअप का उपयोग करे.
Window 11 Features in Hindi
विंडो 11 विंडो विंडो 10 का ही अपडेट वर्शन है. जिसमे आपको कई नये फीचर्स मिल सकते है. इसमें आपको Dark Mode, UI और UX Design देखने को मिलेगी। साथ ही इसमें आपको नए टैब मोड, ज्यादा सिक्योरिटी पैटर्न्स, विजेट, आइकॉन, टेबलेट मोड में कई नए ऑपशन्स मिलने वाले है. आप विंडो 11 में एंड्राइड ऐप का भी उपयोग कर सकते है. और अपडेटेड वर्शन में हाई स्पीड, डिस्प्ले और Auto HDR Gaming के अच्छे फीचर्स दिए गए है.
यदि आपको Window 7 , 8 , 10 & 11 को Install करने कम्प्यूटर या लैपटॉप Format करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है. तो आप हमसे टेलीग्राम, व्हाट्सप्प आदि से संपर्क कर सकते है.
Window Install या Computer Format करने सम्बन्धित प्रश्न
क्या कम्प्यूटर में विंडो इनस्टॉल करने की कोई सीमा होती है ?
नहीं कंप्यूटर में विंडो इनस्टॉल करने की कोई सीमा नहीं होती। जब तक आप माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन के नियमों का पालन करते है. तब तक आप चाहे जितनी बार विंडो इनस्टॉल कर सकते है.
Window 11 को कब लांच किया गया ?
माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन द्वारा 24 जून 2021 को Window 11 लांच किया।
कम्प्यूटर की कॉन्फ़िगरेशन कैसे चेक करे ?
यदि आप अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप की कॉन्फ़िगरेशन चेक करना चाहते है. तो My Computer आइकॉन के ऊपर राइट क्लिक करके नीचे दिए गए Properties पर क्लिक करके या कीबोर्ड की शॉर्टकट Window Key के साथ Pause Break Key का उपयोग करके चेक कर सकते है.
Window 10 को Window 11 में Upgrade करने की क्या क्या Requirement होती है ?
Window 10 को Window 11 में Upgrade करने के लिए Processor 64 Bit, 4 GB RAM, 64 GB Storage और High Speed Internet Connection की आवश्यकता होती है.
किसी भी Computer को Format या Window Install कैसे किया जाता है ?
किसी भी कम्प्यूटर या लैपटॉप को Format करने या नई Window Install करने के लिए आपके पास CD / DVD / USB Flash Drive (Bootable. Pendrive) का होना जरुरी है. साथ ही आपके पास उस Window का Setup होना आवश्यक है.
Window 10 को Window 11 में कैसे Upgrade करे ?
Window 10 को Window 11 में Upgrade करने के लिए आप इस Process को Follow करे. Start - Setting - Update and Security - Window Update यदि यहाँ Update आ रहा है. तो आप अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में Window 11 Install and Format कर सकते है.
Computer या Laptop की BIOS Setting लाने के लिए किस Key का उपयोग किया जाता है?
Computer या Laptop की BIOS Setting लाने के लिए Delete , ESC . F4 या F12 Key का उपयोग किया जाता है
BIOS Setting को Save करने के लिए किस Key का उपयोग किया जाता है ?
BIOS Setting को Save करने के लिए F4 , F10 का उपयोग किया जाता है.
Window 11 में क्या क्या Features है ?
Window 11 में Dark Mode , UI और UX Design देखने को मिलेगी। साथ ही इसमें आपको नए Tab Mode , ज्यादा Security Patterns , Widget , Icons , Tablet Mode में कई नए Options मिलने वाले है. आप Window 11 में Android App का भी Use कर सकते है. और Updated Version में High Speed , Display और Auto HDR Gaming के अच्छे Features दिए गए है.