BMP Full Form in Hindi , बीएमपी क्या है , बीएमपी का उपयोग
BMP एक Image का प्रकार है. जो सामान्यत : अन्य Image File Format से बड़ा होता है. जो मुलत Dots से मिलकर बनी होती है. जिसका उपयोग Image को Print करने के लिए किया जाता है. बीएमपी इमेज फॉर्मेट को माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन ने द्वारा बनाया गया. जिसे Licence के बिना उपयोग किया जाता है
Full Form Of BMP in Hindi
BMP का Full Form Bitmap Image होता है. जिसे हिंदी में बिटमैप छवि फाइल प्रारूप कहा जाता है. बिटमैप इमेज का Extension .bmp होता है. जो Digital Camera और Scanner से बनती है. Bitmap Image Pixel से मिलकर बनी होती है. Bitmap Image को 4 Bit से 24 Bit में Save किया जा सकता है. जिसमे 16.7 Million Color का उपयोग कर सकते है.
बीएमपी क्या है
BMP एक Photo का प्रकार है. यह Image Format Microsoft Paint में उपयोग होता है. जब भी माइक्रोसॉफ्ट पेंट में कोई भी फोटो की Save किया जाता है. तो वह बीएमपी में ही Save होती है. बीएमपी File Compression को Support नहीं करता है जिसके कारण इसकी Size बड़ी होती है यह सबसे अच्छी प्रकार की Image मानी जाती है
BMP Image File Format में Raster Graphics Data का उपयोग होता है. जो किसी भी Display Device में Open किया जा सकता है. इसके लिए किसी Graphics Adopter की जरूरत नहीं पड़ती है. बीएमपी का उपयोग Windows Operating System में सबसे ज्यादा होता है. इसके साथ ही Photoshop Pro में भी इसे उपयोग में लिया जा सकता है.
एक BMP Image में 150 Pixel के Color का उपयोग होता है. यह उच्च गुणवत्ता वाली फोटो होती है. जिसके कारण इसका आकार बड़ा होता है. JPEG और GIF Image Format भी Bitmap Image ही होती है. लेकिन Image Compression का उपयोग करने के कारण इनकी Size बहुत कम हो जाती है. किन्तु BMP Image Uncompressed रहती है.
Bitmap Image छोटे छोटे बिन्दुओ से मिलकर बनी होती है. जिसे Zoom करने पर आसानी से देखा जा सकता है. ये Image Resolution से आधार पर बनी होती है. Resolution DPI (Dots Per Inch) और PPI (Point Per Inch) में मापा जाता है.
बीएमपी का उपयोग
BMP Image File Format को Compression नहीं किया जा सकता है. जिससे फोटो की गुणवत्ता वास्तविक रहती है जिसे प्रिंट करने पर साफ Image Print होती है. साथ ही इसमें बदलाव करने के लिए अलग से किसी Program की आवश्यकता नहीं होती. लेकिन इसका आकार बड़ा होने के कारण Internet पर उपयोग करना आसान नहीं होता. साथ ही Storage के लिए भी अधिक जगह की आवश्यकता पड़ती है.
Bitmap Image में कई रंगो का उपयोग करके एक Smooth Painting बना सकते है. जिसमे Gradient , Blur , Texture , Shadow आदि Effect लगाए जा सकते है.
Full Form of BMP FAQ
BMP Image की Full Form क्या होती है ?
BMP का Full Form Bitmap Image होता है. जिसे हिंदी में बिटमैप छवि फाइल प्रारूप कहा जाता है. बिटमैप इमेज का Extension .bmp होता है.
बीएमपी इमेज को किसने बनाया ?
बीएमपी इमेज फॉर्मेट को माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन ने द्वारा बनाया गया. जिसे Licence के बिना उपयोग किया जाता है
बिटमैप इमेज में कितने बिट्स का उपयोग किया जाता है ?
Bitmap Image को 4 Bit से 24 Bit में Save किया जा सकता है. जिसमे 16.7 Million Color का उपयोग कर सकते है.
बिटमैप इमेज क्या है ?
BMP एक Photo का प्रकार है. यह Image Format Microsoft Paint में उपयोग होता है. जब भी माइक्रोसॉफ्ट पेंट में कोई भी फोटो की Save किया जाता है. तो वह बीएमपी में ही Save होती है.
पिक्सेल क्या होता है ?
एक फोटो छोटे छोटे बिन्दुओ से मिलकर बनी होती है उन्ही बिन्दुओ को पिक्सेल कहा जाता है जिसे Zoom करने पर आसानी से देखा जा सकता है.
बिटमैप इमेज के उपयोग क्या है ?
BMP Image File Format को Compression नहीं किया जा सकता है. जिससे फोटो की गुणवत्ता वास्तविक रहती है जिसे प्रिंट करने पर साफ Image Print होती है. साथ ही इसमें बदलाव करने के लिए अलग से किसी Program की आवश्यकता नहीं होती. Bitmap Image में कई रंगो का उपयोग करके एक Smooth Painting बना सकते है. जिसमे Gradient , Blur , Texture , Shadow आदि Effect लगाए जा सकते है.