DCA Full Form in Hindi , DCA Course Details in Hindi , Syllabus Of DCA in Hindi , Jobs For DCA Students
What is DCA Course Syllabus & Full Form in Hindi , डीसीए क्या है - DCA एक साल का Diploma Course है. इस Course के माध्यम से Students को Software Skills का सम्पूर्ण ज्ञान प्रदान किया जाता है. यह Course 6 महीने से 1 साल में Practical और Theory दोनों के माध्यम से Complete हो करवाया जाता है.
DCA Full Form in Hindi
DCA Course का Full Form Diploma in Computer Application है. जिसे Hindi में कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा कोर्स कहा जाता है.
DCA Course Details in Hindi
डीसीए कम्प्यूटर कोर्स का पूरा नाम डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है. यह कोर्स 12 वी कक्षा उत्तीर्ण कोई भी विद्यार्थी कर सकता है. जो 1 साल का कम्प्यूटर डिप्लोमा होता है. जिसमे Microsoft Office , Internet Application , Operating System , HTML आदि कम्प्यूटर Application का अध्ययन करवाया जाता है.
इस कोर्स के लिए Students को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 40% अंको के साथ 12 वी कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. जिसे दो चरणों में सम्पन्न किया जाता है.
- कोर्स अवधि 6 से 12 माह
- पात्रता 10 + 2
- कोर्स का शुल्क 5000 से 30000
- परीक्षा वार्षिक
- नौकरी के क्षेत्र Accounting, Database Handling, Basic
- Computer Applications, & many other
- जॉब प्रोफ़ाइल Computer Operator, Web Designer, Accountant,
- Software Developer, C++ Developer, and many more
Admission - DCA Computer Course में Admission लगभग अप्रैल से जून माह के बीच शुरू होती है. जिसमे प्रवेश लेने के लिए किसी भी प्रवेश परीक्षा की जरूरत नहीं होती.
Eligibility - इस कोर्स के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी पास होना अनिवार्य है. साथ ही यदि विद्यार्थी 10 वी के बाद कम्प्यूटर को ऐच्छिक विषय चुना हुआ हो तो उन्हें INR पर कुछ लाभ जरूर प्राप्त होता है.
Syllabus Of DCA in Hindi
- Semester 1st
- Computer Fundamentals
- Representation of data/Information concepts of data processing
- Windows Introduction , Setting & Accessories
- Microsoft Word
- Microsoft Excel
- M.S. Powerpoint
- Communication and Internet (Web Browser & Mail)
- Semester 2nd
- Operating System
- Programming Language
- Microsoft Access
- Visual Basic
- Web Designing
Jobs For DCA Students
Data Operator , Graphics Designer , Web Developer , C++ Developer , Accountant , Software Developer , Profile Manager , Language Developer , Animation , Technician Etc.
Full Form Of DCA FAQ
DCA Computer Course क्या है ?
डीसीए एक साल का Diploma Course है. इस Course के माध्यम से Students को Software Skills का सम्पूर्ण ज्ञान प्रदान किया जाता है. यह Course 6 महीने से 1 साल में Practical और Theory दोनों के माध्यम से Complete हो करवाया जाता है.
DCA का Full Form क्या होता है ?
डीसीए कोर्स का Full Form Diploma in Computer Application है. जिसे Hindi में कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा कोर्स कहा जाता है.
DCA Course कब कर सकते है ?
डीसीए कोर्स 12 वी कक्षा उत्तीर्ण कोई भी विद्यार्थी कर सकते है जिन्होंने 12 वी कम से कम 40% अंक प्राप्त किये हो.
DCA Course का Syllabus क्या है ?
डीसीए कोर्स दो चरणों में पूरा किया जाता है. जिसके प्रथम चरण में Computer Fundamental , Word , Excel , Powerpoint , Internet. अर्थात Basic जानकारी होती है. इसके द्वितीय चरण में Operating System , Programming Language , Access , Visual Basic आदि आते है.