इंटरनेट क्या है | Connect to internet in Hindi | History Of Internet in Hindi | Information About Internet in Hindi | Work Internet in Hindi | Advantage Of Internet in Hindi | Disadvantage Of Internet in Hindi
एक Computer को दूसरे. Computer से जोड़ना ही Internet कहलाता है इसे Global Information System भी कहा जाता है जो. Router और Server के माध्यम से दुनिया के किसी भी. Computer से जोड़ा जा सकता है और जिस माध्यम से सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाता है उसे. TCP (Transmission Control Protocol) तथा IP (Internet Protocol) कहा जाता है यह विश्व का सबसे बड़ा. Network है इसलिए इसे नेटवर्को का नेटवर्क भी कहते है
Information About Internet in Hindi
Internet English भाषा का Word है जो Inter और. Net से मिलकर बना है जिसका हिंदी अर्थ अन्तरजाल होता है जो अनेक. Computers को जोड़ने से बनता है Internet वर्तमान समय की सबसे आधुनिक सूचना प्रणाली है. Internet किसी सरकार या Company के अधीन नहीं होता है ये. Cloud Server Architecture पर आधारित होते है जो अलग अलग संस्थानों और. Private Companies के अधीन होते है जिन्हें हम ISP (Internet Service Provider) कहते है. Internet पर किसी का एकाधिकार नहीं है
History Of Internet in Hindi
1960 में अमेरिका में हुए शीत युद्ध के दौरान सूचनाओं को. Speed से आदान प्रदान करने की आवश्यकता महसूस हुई जिसके दौरान. Leonard Kleinrock ने अमेरिकी रक्षा विभाग को एक नयी Technology प्रदान करने की योजना बनायीं जिसमे कई. Computers को आपसे में जोड़ा जाना था इस योजना में MIT के Scientist J.C.R. Licklider और Robert Taylor ने उनका साथ दिया
इसके बाद 1962 में Computer का एक Galactic Network बनाये जाने का प्रस्ताव रखा गया और. 1965 में एक Computer से दूसरे. Computer में जानकारी भेजने का तरीका विकसित हुआ जिसे Packet Switching नाम दिया गया
Packet Switching Technology की शुरुआत United State Of America के रक्षा विभाग की. Advance Research Projects Agency द्वारा की गयी जिसकी वजह से इसका नाम. ARPANET (Advance Research Project Agency Network) रखा गया
ARPANET में एक Computer को दूसरे Computer से जोड़ने के लिए Network Control Protocol. (NCP) का उपयोग किया गया 29 October 1969 को ARPANET के माध्यम से पहला. Message Login नाम से भेजा गया जिसके सिर्फ दो अक्षर ही Transfer हुए इसके बाद धीरे धीरे. Computers को आपसे में जोड़ा गया इसी ARPANET के माध्यम से पहला. E-Mail Sir Ray Tomlinson ने भेजा था 1974 में ARPANET का नाम बदल कर. TELNET करके व्यावसायिक रूप से प्रयोग किया गया
1990 में ARPANET का नाम बदलकर Internet नाम दिया
Work Internet in Hindi
Internet तीन प्रकार से तीन Cables के माध्यम से जोड़ा जाता है लेकिन Satellite के माध्यम से Internet को. Control किया जाता है
- Optical Fibers Cable :- यह. Cable समुद्र के अंदर से पुरे विश्व को जोड़ती है इसी के माध्यम से विश्व के सारे. Server आपसे में जुड़े होते है इसीलिए इसे Submarine Cable भी कहा जाता है
- Coxiable Cable :- इन Cables का प्रयोग अलग अलग ISP (Internet Service Provider) संस्थानों. Private Companies द्वारा किया जाता है जो Optical Fibers Cable से जुड़े Server से सीधे जुड़े होते है
- Twisted Pair Cable :- यह Cable ISP द्वारा अपनी सेवाएं देने के लिए Broadband & Leased Line से जोड़ी जाती है
Connect to Internet in Hindi
- Broadband :- इसमें Wide Band की. Frequencies का उपयोग किया जाता है इसमें एक से अधिक लोग जुड़ सकते है इसे. High Speed Internet भी कहते है इसका पूरा नाम Broadband Bandwidth होता है
- Leased Line :- यह एक Premium Internet Connectivity होती है ये किसी एक व्यक्ति के लिए होता है
- Dial Up Connection :- यह Connection एक Phone Line व. Modem (Modular Demodular) के माध्यम से जोड़ा जाता है जो. PPP (Point To Point Protocol) का उपयोग करता है Dial Up Network में Phone Modem का Use करके. ISP (Internet Service Provider) से Connect किया जाता है
- DSL Connection :- इसे Digital Subscriber Line भी कहते है इन Lines के लिए. ADSL (Asymmetric Digital Subscriber Line) का उपयोग होता है जो तीव्र गति से. Data को संचारित करता है यह Wireless Transmission Technology होती है
- ISDN Connection :- Integrated Services Digital Network है इस धीमी गति का. Digital Connection कहते है
- Direct Connection :- इसे Direct Lan से जोड़ा जाता है Telephone line को बिना किसी. Device के सीधे कम्प्यूटर से जोड़ना
Advantage Of Internet in Hindi
Internet के माध्यम से कोई भी जानकारी घर बैठे हासिल की जा सकती है जैसे :- Credit Card , Debit Card . Net Banking से Electricity , Water , Telephone , Mobile Recharge , DTH , EMI , Insurance Etc. के. Online Bills का भुगतान किया जा सकता है Internet के द्वारा कोई भी सुचना Email , Voice Call . Video Call से Send & Receive की जा सकती है इसके आलावा Online Shopping . Business Promotion , Marketing , Jobs Details , Ticket Booking , Education . Payment , Document Transfer , News , Advertisement , Entertainment , Banking Etc.
Disadvantage Of Internet in Hindi
Internet के कई दुष्प्रभाव भी है जैसे :- Wastes Of Time , भ्रामक और गलत जानकारी . Exploitation , Pornography , Violent Images , Identity Thief , Hacking , Virus , Cheating . Spam E-mails , Internet Addiction , Health Effects Etc.
Internet की शुरुआत Bharat में VSNL ने 15 अगस्त 1995 को की जिसका पूरा नाम. Videsh Sanchar Nigam Limited था तब सूचना का आदान प्रदान करने के लिए Internet की. Speed 9 KB से 10 KB के बीच की थी जिससे सिर्फ 30 से 40 Computer जुड़े हुए थे
General Related Frequently Asked Questions
1. What is Internet in Hindi ?
एक Computer को दूसरे Computer से जोड़ना ही Internet कहलाता है इसे Global Information. System भी कहा जाता है यह विश्व का सबसे बड़ा Network है इसलिए इसे नेटवर्को का नेटवर्क भी कहते है
2. How does Internet work in Hindi ?
Internet तीन प्रकार से तीन Cables के माध्यम से जोड़ा जाता है लेकिन Satellite के माध्यम से. Internet को Control किया जाता है
3. What is Arpanet ?
ARPANET United State Of America का रक्षा विभाग है जिसका नाम. Advance Research Projects Agency है ARPA द्वारा. Packet Switching Technology की शुरुआत की गयी जिसकी वजह से Internet का नाम. ARPANET (Advance Research Project Agency Network) रखा गया
4. How To Connect Internet in Hindi ?
Internet Connect करने के लिए Dial up Connection , DSL Connection , ISDN Connection . Direct Connection , WIFI , Wimax के माध्यम से जोड़ा जा सकता है
5. What are the benefits of Internet ?
Online Shopping , Business Promotion , Marketing , Jobs Details , Ticket Booking , Education . Bills Payment , Document Transfer , News , Advertisement , Entertainment , Banking Etc.
6. What are the disadvantages of Internet?
Wastes Of Time , भ्रामक और गलत जानकारी , Exploitation , Pornography , Violent Images . Identity Thief , Hacking , Virus , Cheating , Spam E-mails , Internet Addiction , Health Effects Etc.
7. When was Internet Established in India ?
Internet की शुरुआत Bharat में VSNL ने 15 अगस्त 1995 को की जिसका पूरा नाम. Videsh Sanchar Nigam Limited था जिससे सिर्फ 30 से 40 Computer जुड़े हुए थे
8. What is Packet Switching Technology ?
Packet Switching Technology में हमारे द्वारा भेजा गया. Message छोटे छोटे टुकड़ो में बंट जाता है उन्ही टुकड़ो को Packets कहा जाता है प्रत्येक. Packets का एक स्रोत और निश्चित पता होता है जो निश्चित पते पर Network में. Transmit होता है इसका Invention 1965 में हुआ