वेबसाइट क्या है | Meaning of Website in Hindi | What is Statics Web Site in Hindi | What is Dynamic Web site in Hindi | What is Static Web Page in Hindi | What is Dynamic Web Page in Hindi | What is Home Page in Hindi | How To Search Website in Hindi | Web Browser in Hindi | Search Engine क्या है | URL / Web Address क्या है | Web Server in Hindi
वेबसाइट क्या है और कितने प्रकार की होती है (What is Website in Hindi & Types of Website in Hindi) ऐसे. Questions हर किसी के मन में उठते है आस पास ऐसे बहुत सारे लोग भी होते है जो. Website बनाने में रूचि रखते है वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति Mobile , Computer और. Tablet अपने पास रखते है शायद ही कोई ऐसा होगा जो इन सब के साथ. Internet का उपयोग नहीं करता होगा
कुछ कार्य ऐसे होते है जिसके लिए Internet का उपयोग करना ही पड़ता है जैसे किसी व्यक्ति को Email भेजना . Online Bill Payment करना , Blog बनाना , Social Media का उपयोग करना , Online Marketing करना . Train & Flight Ticket की Booking करना , Cab Book करना , Online वस्तुऍ मंगवाना , Book पड़ना Etc. Information Search करना
परन्तु ये सब कैसे संभव होता है पूर्व में इन सब के लिए व्यक्ति को संदेश भेजने के लिए. Post Office का उपयोग करना पड़ता था , Bill Payment , Train , Cub , Flight आदि के लिए Line में लग कर. Booking करवानी पडती थी किसी सूचना को प्राप्त करने के लिए News Paper का सहारा लेना पड़ता था
लेकिन Internet और Website के माध्यम से आज सभी. Work घर बैठे कर सकते है तो चलिए आज हम जानते है वेबसाइट क्या है
वेबसाइट क्या है (Website in Hindi)
Web site या Site का मतलब Link किये गए बहुत सारे Web-Pages के समूह से है एक. Site और Website Internet पर एक ऐसी जगह है जहाँ बहुत सारे वेबपेजों को एकत्रित करके रखा जाता है प्रत्येक. Web Page में कुछ ना कुछ Information लिखी होती है Website का उपयोग करने के लिए एक. Software या Application की जरूरत पड़ती है जिसे Web Browser कहा जाता है जो निम्न है. Mosaic , Netscape Navigator , Internet Explorer , Opera Mini , Mozilla Firefox , Apple Safari , Epic . Microsoft Edge , Google Chrome , UC Etc.
Meaning of Website in Hindi
Internet पर किसी संस्था , व्यक्ति या हमारे द्वारा Search की गयी Information के Pages के संग्रह को. Website कहा जाता है Web-Page में Text , Picture , Audio और Video से मिलकर बनी. Information होती है अभी आप जो पढ़े रहे है वह RGCEI.Live Website का एक Web-Page. What is Website in Hindi अथवा वेबसाइट क्या है एक Web Page के Address में. Protocol , Site Name , Domain Name Etc. होते है
Types Of Web Site in Hindi
प्रत्येक दिन आप जो भी Information Internet पर Search करते है या Website , Blog , Social Site को. Open करते है अथवा Web Site कितनी देर में Update होती है इसी आधार पर. Web Site को दो भागों में बांटा जा सकता है पहली Static Website और दूसरी Dynamic Website
What is Statics Web Site in Hindi
Static Website एक ऐसी Website होती है जो स्थिर प्रकृति की होती है अर्थात Static Website में ऐसे. Web Pages का संग्रह किया जाता है जो कभी नहीं बदलते जिन्हे जिस भी रूप में. Send किया जाता है वह उसी रूप में रहते है यह एक बहुत ही. Basic Web Sites होती है जिन्हे आसानी से बनाया जा सकता है इसके लिए किसी भी प्रकार Web. Designing या Programming सीखने की जरूरत नहीं होती. Static Website के Web Pages को बनाने के लिए. HTML (Hyper Text Markup Language) के साधारण ज्ञान से बनाया जा सकता है ये. Fixed Code होते है जब तक Webmaster द्वारा इसमें बदलाव नहीं किया जाता है तब तक. Static Website नहीं बदलती ये एक Printed Page के जैसी दिखाई देती है
What is Dynamic Web site in Hindi
Dynamic Website एक ऐसी Websites होती है जो अस्थिर प्रकार की होती है अर्थात Dynamic Website के. Web Pages Automatic बदलते जाते है ऐसी Website पर दिखाया जाने वाला Content प्रत्येक. User के लिए अलग अलग होता है और समय परिवर्तन के साथ भी बदल जाती है ऐसी Web site को. Internet उपयोगकर्ता अधिक पसंद करते है eCommerce , Personal या ऐसी कोई भी Website जो. Automatic Update होती रहती है उसे Dynamic Website कहते है
जैसे - Shopping Website , Social Media Website जो उपयोगकर्ता के अनुसार बदल जाती है इन. Website को बनाने में HTML के साथ साथ कई सारी Programming भाषा (Java , PHP Etc.) और. Data Base का उपयोग किया जाता है
Dynamic Website में Content Generate करने के लिए Client Side Scripting या. Server Side Scripting का उपयोग किया जाता है
Dynamic Website में Search की गयी सामग्री Dynamic Code के जरिये बदल जाती है लेकिन जो. Information होती है वो Static Web Page में ही खुलता है
Types Of Web Pages in Hindi
Website में लिखे गए Web Pages भी अलग अलग होते है मुख्यत: ये तीन प्रकार के होते है एक Static Web Page . दूसरा Dynamic Web Page और तीसरा Home Page
What is Static Web Page in Hindi
Static Web Pages को Fixed या Flat Page भी कहा जाता है ये Web Server पर. Store रहते है उपयोगकर्ता के Browser में Load होते है Static Web Page में लिखी गयी Information को. User केवल पढ़ सकता है उसमे किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा सकता है इसमें लिखी Information को. Webmaster के द्वारा ही बदला जा सकता है
What is Dynamic Web Page in Hindi
Dynamic Web Page ऐसे Web Pages होते है जो अलग अलग समय और अलग अलग. User के अनुसार Information Show करते है अथवा जिन्हे User द्वारा Modify किया जा सकता है. Dynamic Web Page ऐसे Web Pages होते है जो अलग अलग समय और अलग अलग User के अनुसार. Information Show करते है अथवा जिन्हे User द्वारा Modify किया जा सकता है
What is Home Page in Hindi
किसी भी Website के मुख्य पेज और Initial Web Page को ही Home Page कहा जाता है इसे. Starting Page भी कहा जाता है अर्थात जब भी आप किसी Specific Website को. Open करते है तो जो सबसे पहला पेज आपके सामने. Open होता है उसे ही Home Page कहा जाता है ये. Page Website की Root Directory में Save रहता है जब भी किसी Website को Design किया जाता है तब. Home Page की File को Index.html , Default.html , Index.htm , Index.shtml , Index.php और. Home.html नाम से Save किया जाता है यदि आप किसी Website को. Open करते है तो Generally उसका File Name Hide रहता है
How To Search Website in Hindi
किसी भी Website या Web Page को Search करने के लिए सबसे पहले अपने Web Browser को. Open करे यहाँ आपको सबसे ऊपर एक Line दिखाई देगी जिसे Address Bar कहा जाता है. Address Bar एक ऐसी पट्टी होती है जहाँ User किसी Website के Address से सीधा उसका Address लिखकर. Information प्राप्त कर सकता है यदि आपको Website का Address याद नहीं है तो. User Search Engine के माध्यम से Information Search कर सकता है
लेकिन याद रहे जब भी आप किसी Website पर Surf कर रहे है तो उसके. Security Protocol का ध्यान रखे अर्थात http में S अवश्य लगा होना चाहिए क्योकि कही ना कही ये. Website को Security प्रदान करता है जैसे :- https://rgcei.live इस. Website में http के बाद लगा S का मतलब ये है की इसका. Data किसी प्रकर से गायब नहीं होगा अर्थात जो भी Data Browser और Website के Server के बीच. Share किया जाता है वह कुछ हद तक Secure रहता है
Web Browser in Hindi
Web Browser एक प्रकार का Application Software है जो. Internet का उपयोग करने के लिए किसी ना किसी Web Browser की आवश्यकता होती है जिस भी. Device में Internet का उपयोग किया जाता है उसमे Web Browser Install होना जरुरी होता है
Search Engine क्या है
Search Engine एक प्रकार का Program होता है जैसे :- Google , Ask , MSN , Bing , Yahoo Etc. जो. Internet पर असीमित Database में से User के लिए Information को Search करने में सहायता करता है जो भी. Information User को चाहिए Search Engine World Wide Web (WWW) में सभी Websites को. Scan और Analysis करके Related Web Page User के सामने प्रदर्शित कर देता है
URL / Web Address क्या है
- URL का पूरा नाम Uniform Resource Locator है URL /Web Address या Site Address एक Formatted Text. String होता है जो किसी Web Browser , Email Client या किसी Software में Data Search (Text . Audio , Video , Photo) करने के लिए उपयोग किया जाता है यह उस Text , Photo , Program , Graphics का. Address होता है जहाँ वह Save रहती है URL बहुत सारी जगहों से मिलकर बनता है अर्थात Protocol . Sub Domain , Top Level Domain Etc. यह Files ,Web page को खोजने में Browser की मदद करता है
- Protocol :- यह एक प्रकार के नियम होते है यह URL का पहला भाग होता है जो. Data को Safe तरीके से Transfer करने के लिए उपयोग में लिए जाते है
- WWW :- यह एक Service होती है जहाँ डाटा Save रखा जाता है
- Sub Domain Name :- Domain Name उस Particular Website का Address होता है
- DNS :- इसका पूरा नाम Domain Name System होता है यह Internet की Phone Book है. Web Browser Internet के Protocol के माध्यम से बातचीत करते है DNS Domain Name को. IP Address में Translate करता है जिससे Browser Internet पर सामग्री को Load करता है DNS. Web Page की पहचान होती है जिसे URL में लिखा जाता है यह प्रत्येक Website & Blog के अंत में लिखा होता है जैसे :- .Com (Commerce से सम्बन्धित) , .Org (संगठन से सम्बन्धित) , .Edu (शिक्षा से सम्बन्धित) , .Mil (सेना से सम्बन्धित) , .In (भारत से सम्बन्धित) Etc.
Web Server in Hindi
वेब सर्वर एक ऐसा Software होता है जो एक Hardware से जुड़ा होता है जब भी कोई व्यक्ति. Web Browser में कोई भी Information Search करता है तो Web Server वही Information User तक पहुँचाता है. Web Server वेबसाइट का एक Program होता है जो Website Dynamic Website और. Static Website को Security और Maintenance आदि कार्य करता है जो Website के पेजो को HTTP. (Hyper Text Transfer Protocol) की मदद से Search करता है और Web Pages को User तक पहुँचाता है
Web Server सामान्यत: चार प्रकार के होते है
- Apache Web Server
- Internet Information Server
- Nginx Web Server
- Light Speed Web Server
Website in Hindi FAQ
What is Website in Hindi वेब साइट क्या होती है ?
Link किये गए बहुत सारे Web pages के समूह को Website कहा जाता है एक Site और. Website Internet पर बहुत सारे वेबपेजों को एकत्रित करके रखा जाता है जिनमे कुछ ना कुछ. Information लिखी होती है
What is Web Page in Hindi वेब पेज क्या है ?
Web Page एक Normal Document होता है जो. Browser के माध्यम से प्रदर्शित किया जाता है ऐसे Page HTML Language में लिखे जाते है एक. Web Page में विभिन्न प्रकार की चीजों का समावेश होता है जैसे :- Text . Graphics , Audio , Video Etc.
What is the difference between Website and Web page in Hindi वेबसाइट और. Web Page में क्या अंतर होता है ?
Website लिंक किये वेब पेजों का समूह होता है जहाँ एक विषय पर बहुत सारे Web. Page में आपसे में लिंक किये होते है जबकि Web Page वेबसाइट का एक छोटा सा हिस्सा होता है जहाँ. Information लिखी जाती है
What are the types of Website in Hindi वेबसाइट कितने प्रकार की होती है ?
वेबसाइट को Update के आधार पर मुख्यत: दो प्रकार की होती है एक जो. Webmaster के द्वारा ही Update की जाती है उसे. Static Website कहा जाता है और दूसरी जो प्रत्येक व्यक्ति और समय के अनुसार अपने आप. Update होती है उसे Dynamic Website कहा जाता है
How to search content on the Internet. Internet पर सामग्री कैसे Search करे ?
किसी भी प्रकार की सामग्री को Internet पर Search करने के लिए. Web Browser में उस सामग्री का नाम Address Bar या Search. Engine में लिखे कर खोजी जा सकती है उससे सम्बन्धित समस्त. Web Page Result के तौर पर प्रदर्शित होंगे
What is Dynamic Website in Hindi. Dynamic Website क्या होती है ?
यह एक प्रकार की गतिशील वेबसाइट होती है जिसके. Web Page बनाने के लिए Common Gateway Interface का उपयोग किया जाता है जो. User और समय के अनुसार स्वत: ही बदल जाती है
In which language is the Dynamic Website built. Dynamic Website किस भाषा में बनायीं जाती है ?
Server Side Scripting या Client Side Scripting का उपयोग करने वाली Website. PHP , JSP , Java , Perl , ASP , ASP. Net , Cold Fusion और अन्य कई भाषाओं से मिलकर बनायी जाती है
What is Web Server in Hindi. वेब सर्वर क्या है ?
वेबसर्वर एक ऐसा Software होता है जो Web Pages को Search करता है अर्थात ऐसे. Software को सूचनाओं को User तक पहुंचाने का कार्य करते है जिसके लिए एक. Hardware Server होता है तथा उसे Search करने के लिए Software की आवश्यकता होती है
वेबसर्वर , वेबसाइट और वेबपेज में क्या अंतर होता है. What is the difference between Web Server, Website and Web page in Hindi?
वेब पेज एक इकाई होती है जहाँ Information लिखी जाती है जो. HTTP (Hyper Text Transfer Protocol के माध्यम से Access होते है जबकि. Website वेब पेजों का समूह होता है जहाँ वेब पेज को. Link करके रखे जाते है इसके साथ ही Web Server एक Software होता है जो Website को. User तक पहुंचाने के कार्य करते है ये एक Hardware Server से जुड़े होते है