Mp3 Full Form in Hindi | MP3 क्या है | एमपीईजी क्या है | एमपीईजी का फुल फॉर्म | Mp3 Player | Open Mp3 Files in Hindi | Mp3 Advantage & Disadvantage in Hindi
एमपी3 एक कम्प्रेस ऑडियो फाइल फॉर्मेट हैं. जो वास्तविक फाइल से कम्प्रेस होकर उसके दशवें भाग के बराबर हो जाती है. जिसमें Mp3 File की ध्वनि की गुणवत्ता वास्तविक फाइल के जैसी ही रहती है. अपनी आकार और गुणों के कारण ही 1990 के दशक के अंत में ऑडियो फाइल को स्टोर करने के लिए लोकप्रिय हुई.
MP3 क्या है
एमपी3 डाटा का सही अनुमान लगाकर एमपी4 की मूल फ़ाइल को लोस्सी डाटा कम्प्रेशन का उपयोग करके फाइल की चित्र की गुणवत्ता का त्याग कर देती है. एक गाने सीडी में रिप के एमपी3 फ़ाइल फॉर्मेट में परिवर्तन करने को इम्पॉर्टिंग या रिपिंग कहा जाता है. रिपिंग से यहां आशय CD/DVD के घुमने की गति से है. एमपी3 फ़ाइल को 8 केबीपीस से 320 केबीपीस में रिप किया जा सकता है. ध्वनि की गुणवत्ता और फाइल का साइज बिट दर से रिप बढ़ती है. एमपी3 फ़ाइल के लिए 128 केबीपीस की साइज सबसे उपयुक्त मानी जाती है.
MP3 Full Form in Hindi
अधिकांशतः लोग एमपी3 का अलग-अलग मतलब निकालते है. कुछ जगह एमपी3 को मल्टीमीडिया प्रोटोकॉल कहा जाता है. लेकिन MP3 का Full Form MPEG Layer III होता है. एमपी3 में एमपी एमपीईजी के प्रथम दो अक्षर है. और 3 का अर्थ ऑडियो की तीन लेयर्स से है.
एमपीईजी क्या है
एमपीईजी एक वर्किंग ग्रुप है. इसी ग्रुप के कारण वीडियो और ऑडियो के डाटा के लिए कम्प्रेशन सिस्टम को विकसित किया गया हैं. जिसमे अलग अलग प्रकार के कम्प्रेशन और ट्रांसमिशन के लेवल और प्रोफाइल्स स्टैण्डर्ड रखे गए. जो आईएसओ और आईईसी के दिशा निर्देशों के माध्यम से संचालित होता है. MPEG की एमपीईजी-1 , एमपीईजी-2 , एमपीईजी-3 और एमपीईजी-4 एक लम्बी श्रृंखला है. जो अलग अलग उद्देश्य के लिए बनाये गए थे.
एमपीईजी का फुल फॉर्म
MPEG का Full Form Moving Picture Experts Group होता है.
एमपीईजी-1 :- इसकी शुरुआत 1993 में हुई. जो एक निम्न गुणवत्ता वाले वीडियो DVD & CD के लिए प्रयोग में ली गयी. जो ऑडियो और वीडियो फाइल को बिट रेट में एनकोड कर सकती है. ये लोस्सी फाइल फॉर्मेट के नाम से जाना जाता है.
एमपीईजी-2 :- यह एमपीईजी का सेकंड वर्शन है. जो 1995 में सामने आया. जब डिश नेटवर्क ब्लू रे वीडियो और डिजिटल सटेलाइट टीवी की सर्विसेज शुरू हुए. जिसमे वीडियो की कम्प्रेशन और ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी का विकास हुआ.
एमपीईजी-3 :- यह एमपीईजी का थर्ड वर्शन है. जिसे लेयर III के नाम से जाना जाता है. जब फाइल स्वैपिंग सर्विसेज और पोर्टेबल एमपी 3 प्लेयर की शुरुआत हुए. जो ऑडियो फाइल्स को कम्प्रेस करने का ही एक तरीका है. इसी फाइल सिस्टम को एमपी 3 कहा जाने लगा. जो एमपीईजी-3 का छोटा रूप है.
एमपीईजी-4 :- यह एमपीईजी का फोर्थ वर्शन है. जो अभी तक प्रचलन में है. इसके लिए बहुत से कम्प्रेशन अल्गोरिथम का उपयोग करके बड़ी बड़ी वीडियो और ऑडियो फाइल्स को अलग अलग फोर्मट्स में कम्प्रेस किया जाता है. इसी फाइल सिस्टम को एमपी 4 कहा जाता है. जो एमपीईजी-4 का छोटा रूप है.
Mp3 Player
एक जर्मन कंपनी फ्राउनहोफर गेस्ललस्काफ्त ने अपनी यूनिवर्सिटी में कम दर और उच्च गुणवत्ता में म्यूजिक को डिकोड करने के लिए रीसर्च प्रोग्राम शुरू किया। इसी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट हार्लिन्ज़ ब्रांडेनबर्ग ने 1989 में जर्मन पेटेंट के लिए लागु किया। 1997 में फ्रानहोफर का एमपी3 एक डिजास्टर बन गया. जिसके लिए एडवांस मल्टीमीडिया प्रोडक्ट्स कंपनी के टॉमिस्लॉस उजेलाक ने पहला एमपी3 प्लेयर बनाया।
Open Mp3 Files in Hindi
एमपी 3 का पूरा नाम मूविंग पिक्चर एक्सपर्ट्स ग्रुप है. जो एक प्रकार का ऑडियो फाइल फॉर्मेट है. जिसका उपयोग बहुत ज्यादा किया जाता है. इसी कारण लगभग सभी ऑडियो प्लेयर सॉफ्टवेयर और मोबाइल एप्लीकेशन में खुली जा सकती है. विंडोज में Default रूप में विंडोज मीडिया प्लेयर में और Mac OS में Default रूप में iTunes में खोला जा सकता है. किसी अन्य सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं होती. एमपी 3 फाइल को खोलने के लिए उस फाइल पर डबल क्लिक करके प्ले कर सकते है.
Mp3 Advantage & Disadvantage in Hindi
लाभ - कम्प्रेशन और ट्रांसमिशन के कारण फाइल की आकार बहुत कम होना। जिसके कारण हजारों गानों को पेनड्राइव, फ़्लैश ड्राइव में स्टोर करके रखा जा सकता है. पोर्टेबल मीडिया प्लेयर के व्यावसायिकता को बढ़ावा मिलना। यह एक समान बिटरेट पर बेहतर साउंड क्वालिटी प्रदान करता है. Mp3 Files को फ्री या पेड वेबसाइट से प्राप्त किया जाता है. जो म्यूजिक का एक सस्ता सोर्स है. जिसका उपयोग Mp3 Player, हैडफ़ोन, कम्प्यूटर और अन्य डिवाइस में एक विस्तृत डाइवर्सिटी में होता है.
हानि :- यह ऑडियो फाइल फॉर्मेट हानिपूर्ण डाटा कम्प्रेशन का उपयोग करता है. जिसके कारण विशिष्ट डाटा खो जाता है. इसमें असहनीय लॉडली और स्लोली फ्रीक्वेंसी का प्रयोग होता है. क्वालिटी कम्प्रेशन के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पर निर्भर करता है.
MP 3 FAQ
Mp3 क्या होता है ?
Mp3 एक Audio File Format होती है. जो 1990 में लोकप्रिय हुए यह मूल File को Compress करके उसके दसवे भाग की Size की हो जाती है. Sound Quality Original File के जैसी ही रहती है.
Mp3 का Full Form क्या होता है ?
अधिकांशतः लोग Mp3 का अलग-अलग मतलब निकालते है कुछ जगह Mp3 को Multi Media. Protocol कहा जाता है लेकिन Mp3 का Full Form MPEG Layer III होता है. Mp3 में Mp MPEG के प्रथम दो Letter है और 3 का अर्थ Audio की तीन Layers से है
MPEG क्या होता है ?
MPEG का Full Form Moving Picture Experts Group होता है ये एक Working. Group है जिसमे अलग अलग प्रकार के Compression और Transmission के. Level और Profiles ISO और IEC Standard रखे गए MPEG की MPEG-1 , MPEG-2 , MPEG-3 और. MPEG-4 एक लम्बी श्रृंखला है जो अलग अलग Purposes के लिए बनाये गए थे