PSD Full Form in Hindi | What is PSD in Hindi | पीएसडी फाइल | पीएसडी फाइल के लाभ
PSD का अलग अलग जगह अलग अलग अर्थ होता है PSD Computer में एक Program के. Extension के रूप जाना जाता है तो दूसरी ओर Politics & Physics में इसका अलग अर्थ होता है यहाँ हम. Computer Program के PSD का अर्थ समझेंगे की What is PSD , Uses of PSD & PSD Full Form in Hindi
पीएसडी क्या है (What is PSD in Hindi)
PSD Computer के Program Adobe Photoshop में बनायीं गयी File का Extension है जिसे .psd कहा जाता है. Adobe Photoshop एक Graphics Editing Program है जिसमे Photo/Image को Edit करके एक नया. Image तैयार कर सकते है वर्तमान में Adobe Photoshop SaaS (Software as a Service) के रूप में. Work करता है जिसका अर्थ है की इसका उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ता को भुगतान करना पड़ता है इस Adobe. System द्वारा विकसित किया गया जो Multi layer के साथ Raster Image Editing पर कार्य करता है यह. File Format Text Editing , Vector और 3D Graphics को Save करने में सक्षम है
PSD Full Form in Hindi
PSD का Full Form Photoshop Document होता है यह Photoshop Document का मूल. Format होता है इस Raster Graphics File को Photoshop में Editing करते हुए Computer Monitor . Screen पर देखते हुए इस Bitmap या Raster File Format को अन्य File Format जैसे JPEG , PNG . PDF और GIF में Save कर सकते है इसके साथ ही Image Size और उसके. Pixel को भी Set कर सकते है
पीएसडी फाइल के लाभ
PSD File Format को जब चाहे तब किसी अन्य Format (JPEG , GIF , TIF . PNG) में बदला जा सकता है और एक नयी Image तैयार की जा सकती है
इन File Format की मदद से अलग अलग Pixel में अलग अलग Quality की Image तैयार कर सकते है
इसी प्रकार Advertisement , Marketing और Web Designing में. PSD File Format का उपयोग सबसे अधिक किया जाता है
Full Form of PSD FAQ in Hindi
पीएसडी क्या है ?
Adobe Photoshop में Edit या नयी बनायीं गयी File को PSD कहा जाता है. Adobe Photoshop की File को .psd के रूप में पहचाना जाता है
PSD की Full Form क्या होती है ?
PSD का Full Form Photoshop Document होता है यह Photoshop Document का मूल. Format होता है जिसे Photoshop और Corel Draw में Open करके Edit किया जा सकता है
पीएसडी फाइल का उपयोग कहाँ पर होता है?
PSD File Format का उपयोग कर एक ही File से अलग अलग Image , अलग अलग Size . Pixel और Format में Save की जा सकती है जिसके कारण Advertisement , Marketing . Web Designing में इसका व्यापक उपयोग किया जाता है