Microsoft Excel 2010 Review Tab in Hindi | माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2010 रिव्यु टैब हिंदी में | Microsoft Excel 2010 के Review Tab के Options | Proofing Group in Review Tab | Language Group in Review Tab | Comments Group in Review Tab | Changes Group in Review Tab
Microsoft Excel 2010 के Review Tab से शीट के सेल में लिखे गए.संख्या, फ़ॉर्मूलास आदि की जाँच करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन्स दिए गए है. तो चलिए जानते है. Microsoft Excel 2010 Review Tab के बारे में हिंदी में
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2010 के Review Tab पर जाने के लिए माउस से क्लिक कर सकते है या शॉर्टकट के रूप में Alter के साथ R दबा सकते है.
Microsoft Excel 2010 के Review Tab के Options
Microsoft Excel 2010 के Review Tab में 4 ग्रुप्स होते है. इसमें Proofing Group, Language Group, Comments Group, Changes Group होते है.
1. Proofing Group in Review Tab
Microsoft Excel 2010 के Review Tab के Proofing Group से शीट के सेल में लिखे टेक्स्ट की मीनिंग और पर्यायवाची शब्द खोज सकते है. और उनमे हुई. गलतियों को सही कर सकते है. इसमें तीन ऑप्शन्स दिए गए है.
- Spelling (F7) :- इस रिबन के द्वारा लिखे गए टेक्स्ट में वर्तनी की गलतियों को सुधारा जा सकता है. जब भी हम सेल में कोई टेक्स्ट (शब्द) लिखते है. और वह मीनिंग गलत हो तो जब हम इस ऑप्शन पर क्लिक करते है. तो Spelling Dialog Box Open होता है. वहां से बदलाव करके अपनी गलती को सही कर सकते है.
- Research (Alt + Click) :- इस ऑप्शन के द्वारा चुने गए टेक्स्ट के पर्यायवाची को खोजा जाता है. ये Thesaurus रिबन के साथ ही कार्य करता है.
- Thesaurus (Shift + F7) :- इस कमांड के माध्यम से चुने गए सेल टेक्स्ट के समानार्थी व पर्यायवाची खोजा जाता है.
2. Language Group in Review Tab
Microsoft Excel 2010 के Review Tab के Language Group से सेल में लिखे टेक्स्ट की भाषा और अनुवाद की जाँच कर सकते है.
- Translate :- इस ऑप्शन का उपयोग हमारे द्वारा चुने गए को अन्य भाषा में अनुवाद करके देखा जा सकता है. इस ऑप्शन के प्रयोग के लिए इंटरनेट के कनेक्शन की आवश्यकता होती है. अन्थया ये केवल. French , Spanish में ही अनुवाद करता है.
3. Comments Group in Review Tab
Microsoft Excel 2010 के Review Tab का Comments Group से सेल में लिखे विशेष टेक्स्ट पर कुछ अतिरिक्त लिखना या टिप्पणी करना चाहते है. तो कर सकते है. इसमें सात ऑप्शन्स होते है.
- New Comment (Shift+F2) :- इस रिबन का प्रयोग हमारे द्वारा चुने गए सेल के टेक्स्ट पर टिप्पणी करने के लिए किया जाता है. जो सेल के दायी तरफ प्रदर्शित होती है.
- Delete :- इस कमांड के माध्यम से चुने गए टिप्पणी को हटाया जा सकता है.
- Previous :- इस ऑप्शन के द्वारा वर्तमान टिप्पणी से पीछे दी गयी टिप्पणी पर जाने के लिए करते है.
- Next :- इस रिबन का उपयोग वर्तमान टिप्पणी से आगे दिए गए टिप्पणी पर जाने के लिए करते है.
- Show/Hide Comment :- ये कमांड किसी एक टिप्पणी को Show / Hide करता है.
- Show All Comments :- इस रिबन के प्रयोग से दिए गए All Comment को दिखाया और छुपाया जाता है.
- Show Ink :- इस रिबन का उपयोग से दिए गए टिप्पणी का निशान दिखाने व छुपाने के लिए करते है.
4. Changes Group in Review Tab
Microsoft Excel 2010 के Review Tab का Changes Group से किसी अन्य के द्वारा किये गए बदलाव को रोकने Accept And Reject करने के लिए Use करते है.- Protect Sheet :- इस रिबन का उपयोग शीट में किसी भी प्रकार के बदलाव को रोकने के लिए किया जाता है. अर्थात डाटा को पासवर्ड दिया जा सकता है.
- Protect Workbook :- इस ऑप्शन्स का प्रयोग वर्कबुक में किसी भी प्रकार के बदलाव को रोकने के लिए किया जाता है। अर्थात वर्कबुक को पासवर्ड दिया जा सकता है.
- Share Workbook :- इस रिबन का उपयोग वर्कबुक को शेयर करने के लिए किया जाता है. ताकि अपनी शीट को अन्य कनेक्टेड कम्प्यूटर में Open किया जा सके.
- Protect And Share Workbook :- इस ऑप्शन्स का प्रयोग वर्कबुक को पासवर्ड के साथ Share करने के लिए किया जाता है.
- Allow User To Edit Ranges :- इस रिबन का उपयोग चुने गए क्षेत्र पर पासवर्ड लगाने के लिए किया जाता है.
- Track Changes :- इस ऑप्शन्स का प्रयोग शीट पर किये गए या किये जाने वाले परिवर्तन को देखना, सम्पूर्ण बदलाव पर पासवर्ड लगाना। इसमें दो ऑप्शन्स होते है.
- Highlight Changes - इसके ऑप्शन को On करने पर किये गए परिवर्तन को नील रंग के बॉक्स में चमका दिया जाता है.
- Accept/Reject Changes - शीट पर किये गए या किये जाने वाले बदलावों को स्वीकार या अस्वीकार किया जा सकता है. इसमें चार ऑप्शन्स होते है.
- Accept - इस रिबन के माध्यम से Track Change Active करने के बाद किये गए बदलाव को स्वीकार किया जा सकता है.
- Reject - इस ऑप्शन से Track Change Active करने के बाद किये गए बदलाव को अस्वीकार किया जा सकता है.
- Previous - इस कमांड से Track Change Active में वर्तमान बदलाव से पीछे किये गए बदलावों को देखने या जाने के लिए करते है.
- Next - इस रिबन से प्रयोग से Track Change Active में वर्तमान बदलाव से आगे किये गए बदलावों को देखने या जाने के लिए करते है.